हवा में उड़ने का सपना पूरा करने वाला जेट सूट है ये. इसका अविष्कार रिचर्ड ब्राउनिंग ने किया है. लंदन के एक स्टोर में इसे बेचा जा रहा है. इसकी कीमत £340,000 (लगभग 3.7 करोड़ रुपये) है. इसके 9 यूनिट्स ही तैयार किए गए हैं. इसकी मदद से आप 3 से 4 मिनट तक 3600 मीटर की ऊंचाई में उड़ सकते हैं. इस जेट सूट में 5 छोटे केरोसीन-फ्यूल्ड टर्बाइन इंजन हैं. इसमें से दो हाथों पर और एक पीठ पर पहना जाता है. ये 1,000 से ज्यादा हॉर्स पावर पैदा करता है.