अगर आपका पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर) खो गया है तो क्या करें? पैन खार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. नए लॉन्च इनकम टैक्स वेबसाइट से आप e-Pan को कुछ ही मिनट्स में डाउनलोड कर सकते हैं. वीडियो में देखें e-Pan डाउनलोड करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप क्या है.