क्या आपने 3D मूवी देखी है? ये सिनेमैटिक वर्ल्ड में अब एक कॉमन फॉर्मेट बन चुका है. दुनिया 4D और इससे भी आगे निकल चुकी है, जहां लोगों को थिएटर में एक अलग तरह का एक्सपीरियंस मिलता है. हाल में रिलीज हुई Mission Impossible सीरीज की लेटेस्ट फिल्म- Dead Reckoning में भी ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
इस मूवी में 4DX टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. ये टेक्नोलॉजी यूजर्स के एक्सीरियंस को कई गुना बढ़ा सकती है. जैसे आपको 3D मूवीज में घटनाए अपने आसपास होती दिखती है, उसी तरह से 4DX में आपको ना सिर्फ ये आसपास दिखेंगी, बल्कि वैसे ही झटके महसूस होंगे, जैसा मूवी में चल रहा होगा.
सामान्य रूप से आप जब कोई मूवी देखने जाते हैं, तो आपको स्क्रीन पर मूवी दिखती है. अगर मूवी में 3D साउंड दिया हो, तो थिएटर में ऐसा लगेगा कि ये सारी बातचीत आपके आसपास ही हो रही है.
वहीं अगर मूवी 3D में हो तो आपको और ज्यादा रियलिस्टिक एक्सपीरियंस मिलता है. ऐसे ही 4DX टेक्नोलॉजी में बनी फिल्मों में आपको लगेगा कि आप उस सीन का हिस्सा हैं.
मसलन जैसे ही कोई कार टकराती है, तो आपकी सीट थोड़ा उछल जाएगी. किसी पानी वाले सीन में आपके ऊपर हल्की सी फुहार आ जाएगी. इतना ही नहीं आपकी चेयर कई मौकों पर वाइब्रेट भी करती है. इस तरह से यूजर्स को एक अलग तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा, जो सामान्य मूवीज में नहीं मिलता है.
Mission Impossible Dead Reckoning में आप इसे एक्सपीरियंस कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको 4DX सिनेमा हॉल में जाना होगा. बता दें कि इस तरह के सिनेमा हॉल में आपको खाने पीने की कोई चीजे नहीं दी जाती है. क्योंकि ये सीट्स मूव करती है, जिससे आपके हाथ में मौजूद खाने की चीजें गिर सकती है. इसलिए आपको ये ऑफर नहीं की जाती हैं.