नए कोविड वैरिएंट्स ने भारत में टेंशन बढ़ा दी है. चीन और दूसरे देशों में इसका प्रकोप भी देखने को मिल वरहा है. इस वजह से भारत में भी सावधानियां बरती जा रही हैं. लोगों से अपील की जा रही है वो बूस्टर डोज जरूर ले लें. इससे वायरस से निपटने में मदद मिलेगी.
बूस्टर डोज से यहां मतलब तीसरे डोज से है. अगर आपने अभी तक बूस्टर डोज नहीं ली है, तो इसे लेने की सलाह दी जा रही है. अगर आपने COVAXIN वैक्सीन या कोविशील्ड की डोज ली है तो आपको उसी वैक्सीन ब्रांड से बूस्टर डोज लेनी होगी.
यानी अगर आपने कोविशील्ड ली है तो आपको उसकी ही बूस्टर डोज लेनी होगी. जबकि COVAXIN वालों को तीसरे डोज के तौर पर COVAXIN ही लेनी होगी. आप इसे सरकारी या प्राइवेट वैक्सीन सेंटर से ले सकते हैं. इसके लिए आपको उसी मोबाइल नंबर और आईडी कार्ड का इस्तेमाल करें जो पहले वाली डोज के लिए इस्तेमाल किया गया था.
ऐसे करें बूस्टर डोज के लिए बुकिंग
बूस्टर को बुक करने के लिए आपको CoWIN या आरोग्य सेतु ऐप की मदद लेनी होगी. इसके लिए आपको सबसे पहले किसी ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम में CoWIN की ऑफिशियल साइट को ओपन करना होगा. इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें.
इसके बाद आप बूस्टर डोज की एलिजिबिलिटी चेक कर लें. अगर आप एलिजिबल हैं तो आप नोटिफिकेशन में उपलब्ध शेड्यूल के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपने एरिया का पिनकोड डालना होगा. अब आप वैक्सीनेशन सेंटर की जांच कर डेट और टाइम सेलेक्ट करके अपॉइंटमेंट बुक कर लें.
प्राइवेट सेंटर में अगर आप अपॉइंटमेंट बुक करते हैं तो आपको इसको लिए पे करना होगा. इसके अलावा आप आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.