scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Gmail स्टोरेज फुल होने पर इस तरह आसानी से क्लियर कर सकते हैं स्पेस

Gmail
  • 1/6

Gmail काफी पॉपुलर ईमेल सर्विस है. इस ईमेल सर्विस को कई करोड़ लोग यूज करते हैं. Gmail पर कई तरह के प्रोमोशनल मेल्स भी आते हैं. ऐसे में जब 1 जून से Google Photos की फ्री सर्विस खत्म होने वाली है तो जरूरी है फालतू मेल्स को आप डिलीट कर दें. इससे आप फ्री स्पेस बचा सकते हैं. इसके लिए बहुत आसान सा तरीका हम यहां पर बता रहे हैं. 

 

Gmail
  • 2/6

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें हर एक Google अकाउंट के साथ 15GB फ्री स्टोरेज दिया जाता है. Gmail स्टोरेज फ्री 15GB स्टोरेज में काउंट होता है. इसके अलावा इस स्टोरेज का यूज गूगल की दूसरी सर्विस जैसे Gmail, Google Photos, Google Drive वैगरह में भी यूज होता है. इस वजह से फ्री स्टोरेज बढ़ाने के लिए आप फालतू मेल्स को डिलीट कर सकते हैं. 
 

Gmail
  • 3/6

इसके लिए आप सबसे पहले Gmail ऐप को ओपन करें. इसमें सर्चबार में जाकर “has:attachment larger:10M” टाइप करें. इससे ये सारे ईमेल्स दिखा देगा जिनका साइज 10MB से ज्यादा है. अगर आप इससे भी बड़े साइज के ईमेल को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको 10 की जगह कोई बड़ा अंक लिखना होगा. 

Advertisement
Gmail
  • 4/6

सर्च रिजल्ट आने के बाद उन सभी मेल्स को सेलेक्ट करें जिनकी आपको जरूरत नहीं है. इसके बाद डिलीट बटन पर टैप कर दें. इसके बाद आपको Trash सेक्शन में जाकर empty trash बटन पर टैप करना होगा. ये सबसे आसान तरीका है जिससे आप स्टोरेज को क्लियर कर सकते हैं. 

 

Google Search
  • 5/6

भविष्य में आपको फालतू और प्रोमोशनल मैसेज ना मिले इसके लिए आपको सभी गैर-जरूरी ईमेल्स को अनसब्सक्राइब करना होगा. इसके बाद आपको पुराने मैसेज डिलीट करने होंगे. अगर आपने किसी वेबसाइट पर न्यूजलेटर या प्रोमोशन्स के लिए साइन-अप किया है तो आप अनसब्सक्राइब लिंक पर क्लिक करके इन इमेल्स को बंद कर सकते हैं. 
 

Google
  • 6/6

Google के अनुसार जब आप किसी प्रोमोशनल ईमेल सर्विस को अनसब्सक्राइब करते हैं तो इन सर्विस से मेल आना बंद होने में कुछ टाइम लग सकता है.  

Advertisement
Advertisement