Flipkart और Amazon पर सेल चल रही है. दशहरे से पहले शुरू हुई इन सेल में कई कमाल की डील मिल रही हैं. इन डील्स का फायदा उठाकर लोग नए फोन्स खरीद रहे हैं. मगर एक सवाल जो लोगों को फोन खरीदने से पहले खुद से पूछना चाहिए कि कहीं फोन खरीदकर हम अपना पैसा बर्बाद तो नहीं कर रहे हैं. (Photo: Unsplash)
ये सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि स्मार्टफोन एक डिप्रेशिएटिंग एसेट है, जिसकी कीमत शॉपिंग के दिन से ही घटने लगती है. ऐसे में हर साल नया फोन खरीदना एक समझदारी वाला फैसला तो नहीं हो सकता है. दरअसल, सेल और अच्छी डील मिल रही है, तो कई लोग बिना जरूरत के भी चीजें खरीदते हैं. (Photo: Unsplash)
ऐसी ही एक शॉपिंग स्मार्टफोन्स को लेकर नजर आती है. बड़ी संख्या में लोग सिर्फ इसलिए हर साल अपना फोन अपग्रेड करते हैं, क्योंकि नए मॉडल में डिजाइन या फिर कुछ फीचर्स का अपडेट आ चुका है. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, जो सेल के हिसाब से अपने लिए फोन खरीदते हैं, तो आपको थोड़ा ठहरने की जरूरत है. (Photo: Unsplash)
सबसे पहले समझना होगा कि आपको नया फोन सिर्फ सेल देखकर नहीं खरीदना चाहिए. बल्कि आपको एक नया फोन अपनी जरूरत को ध्यान में रखकर खरीदना चाहिए. अगर आपका फोन 3 से 4 साल पुराना हो गया है और उसकी बैटरी लाइफ अब अच्छी नहीं है, तो आप उसे अपग्रेड कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)
चार साल में एक स्मार्टफोन की लाइफ का बड़ा हिस्सा बीत चुका होता है. इसके अलावा चार साल में प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी टेक्नोलॉजी में भी बड़ा बदलाव हो चुका होता है. ऐसे में आप फोन को अपग्रेड कर सकते हैं. स्मार्टफोन खरीदते वक्त भी आपको कुछ चेक पॉइंट्स बनाने चाहिए, जिससे आपको बेस्ट डील मिल सके. (Photo: Unsplash)
आपको तय करना होगा कि नए डिवाइस पर कितना खर्च करना चाहते हैं. चूंकि हाल के वक्त में ज्यादातर स्मार्टफोन डेली टास्क को आसानी से कर पाने में सक्षम हैं. ऐसे में जरूरी नहीं कि आप फ्लैगशिप फोन पर ही जाएं. आपको मिड रेंज बजट में भी अच्छे विकल्प मिल जाएंगे.(Photo: Unsplash)
बजट तय करने के बाद आपको इस कैटेगरी में आने वाले सभी फोन्स को देखना चाहिए. इसके बाद ब्रांड, कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी को कंपेयर कर सकते हैं. चाहें तो सभी डिवाइसेस के रिव्यू देख सकते हैं, जिससे बेहतर जानकारी मिलेगी. इन सभी पॉइंट्स को चेक करने के बाद सेल में मिल रहे ऑफर्स को भी जांचना चाहिए. इस तरह से आप अपने लिए बेस्ट फोन खरीद पाएंगे, जो आपके पैसे बर्बाद नहीं होने देगा. (Photo: Unsplash)