scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

पहनकर घूमें अपना एयर प्यूरिफायर, हाई AQI में भी देगा साफ हवा, कीमत है कम

AQI ने किया खतरनाक लेवल को पार 
  • 1/7

AQI ने किया खतरनाक लेवल को पार 

दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में एयर पॉल्यूशन बढ़ा हुआ है. कई शहरों में AQI खतरनाक लेवल को पार कर चुका है. पॉल्यूशन का स्तर बताने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का यूज किया जाता है. (Photo: AI Generated)

 

हाई AQI की वजह से नुकसान
  • 2/7

हाई AQI की वजह से नुकसान 

लंबे समय तक प्रदूषित हवा में रहने की वजह से इंसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से खांसी, लंग्स इंफेक्शन और अस्थमा वालों के लिए यह एक बड़ी प्रॉब्लम साबित हो सकती है. (Photo: AI Generated)

भारतीय स्टार्टअप का प्रोडक्ट
  • 3/7

भारतीय स्टार्टअप का प्रोडक्ट 

भारतीय स्टार्टअप Atovio Pebble का एक वियरेबल एयर प्यूरिफायर है. IIT कानपुर में इस टेक्नोलॉजी को टेस्ट किया गया है. इसमें एडवांस्ड Anion टेक्नोलॉजी का यूज किया है. सिंगल चार्ज में 48 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. इसकी कीमत 3499 रुपये है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Pro Life Wearable Air Purifier
  • 4/7

Pro Life Wearable Air Purifier

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक वियरेबल एयर प्यूरिफायर लिस्टेड है. इसकी कीमत 1697 रुपये है. इसको गले में लटकाना होता है. कंपनी का दावा है कि यह पूरे दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है, जिसमें 300mAh की बैटरी और Type C केबल दी है. (Photo: Amazon.in)
 

NEWDRU PureVibe एयर प्यूरिफायर 
  • 5/7

NEWDRU PureVibe एयर प्यूरिफायर 

NEWDRU PureVibe नाम का वियरेबल एयर प्यूरिफायर आता है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2450 रुपये है. एयर क्लीन करने के लिए इसमें Negative Ion टेक्नोलॉजी का यूज किया है. (Photo: Amazon.in)

120 घंटे चलेगा ये वियरेबल प्यूरिफायर 
  • 6/7

120 घंटे चलेगा ये वियरेबल प्यूरिफायर 

Amazon India पर वियरेबल एंड पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर मौजूद है, जिसका नाम Loopoburq है.  लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह सिंगल चार्ज में 120 घंटे तक काम करेगा. यह डस्ट और स्मॉक को क्लियर करेगा. इसे आप चाहें तो अपनी कार में भी यूज कर सकते हैं. इसको बच्चे भी यूज कर सकेंगे. (Photo: Amazon.in)

Mitzie का एयर प्यूरिफायर 
  • 7/7

Mitzie का एयर प्यूरिफायर 

ऐमेजॉन इंडिया पर 2499 रुपये में Mitzie Personal Air Purifier लिस्टेड है. इसको गले में पहना जा सकता है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह डस्ट और स्मोक को रिमूव करने का काम करता है. कंपनी का दावा है कि यह अस्था पेशेंट के लिए यूजफुल है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Advertisement