भारत में लगभग 290 मिलियन फेसबुक के एक्टिव यूजर्स हैं. फेसबुक पर फेक न्यूज काफी तेजी से फैल जाती है. फेक न्यूज से निपटने के लिए अब फेसबुक हर संभव प्रयास कर रही है. फेसबुक ने अब तय कर लिया है कि कोई भी ऐसी जानकारी जो फेक या जिसकी सत्यता न हो, और कोई इसे शेयर करता है तो उसके खिलाफ एक्शन होगा. इसमें COVID-19 और वैक्सीन को लेकर गलत जानकारी, क्लाइमेट चेंज, इलेक्शन्स और दूसरे टॉपिक्स शामिल हैं. देखें वीडियो.