एलन मस्क की कंपनी Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने स्टार्लिंग को ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट (GMPCS) लाइसेंस दे दिया है. अब स्टार्लिंग, वनवेब और रिलायंस जियो के साथ मिलकर भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करेगी, हालांकि व्यावसायिक शुरुआत स्पेक्ट्रम आवंटन के बाद ही होगी.