scorecardresearch
 
Advertisement

Debit-Credit कार्ड फ्रॉड से बचाएगा 15 रुपये का ये पाउच, जानें कैसे

Debit-Credit कार्ड फ्रॉड से बचाएगा 15 रुपये का ये पाउच, जानें कैसे

डेबिट क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए वैसे तो कई तरीके हैं. लेकिन RFID ब्लॉकर पाउच एक सस्ता ऑप्शन साबित हो सकता है. इन दिनों कार्ड में Tap to pay फीचर का ऑप्शन दिया जा रहा है. ऐसे में स्कैमर्स बिना आपके कार्ड ऐक्सेस के ही फ्रॉड कर सकते हैं. इतना ही नहीं, दूर से ही कार्ड क्लोन भी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement