BSNL में 4G Conectivity एक Big Step माना जा रहा है. BSNL में 4G न होने की वजह से उसके Users लगातार घट रहे हैं. इससे पहले Government ने कहा था कि 4G Conectivity 2 साल के अंदर पूरी तरह लागू की जाएगी. इधर IT minister का ट्वीट भी 4G Roll out की ओर इशारा कर रहा है, जो तय Schedule से काफी पहले है. BSNL के कुछ Plans Market से काफी अच्छे हैं लेकिन, 4G Conectivity ना होने की वजह से Company Telecom Sector में पीछे रह जाती है. IT Minister के ट्वीट के अनुसार 4G System जो BSNL के लिए डिजाइन किया जा रहा है वो Made In India हो सकता है. देखें