एप्पल ने अपने सालाना इवेंट 'ऑफ ड्रॉपिंग' से आईफोन की 17 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रोमैक्स को बाजार में उतारा है. आईफोन 17 एयर 5.6 मिलीमीटर पतला है और इसमें 120 हर्ट्ज़ का डिस्प्ले और सेरेमिक शील्ड दी गई है. भारत में आईफोन 17 की कीमत करीब ₹82,900 से शुरू होकर आईफोन 17 प्रोमैक्स के लिए करीब ₹1,50,000 तक है. एप्पल ने एयरपॉड्स प्रो भी लॉन्च किए हैं, स्मार्ट वॉच चाहने वालों के लिए एप्पल वॉच एसई थ्री, वॉच सीरीज 11 और वॉच अल्ट्रा तीन भी लॉन्च की गई हैं.