Apple वैसे प्राइवेसी के लिए जाना जाता है. लेकिन समय समय पर कंपनी पर भी आरोप लगते रहे हैं. इस बार कंपनी एक क्लास ऐक्शन लॉसूट को सेटल करने के लिए 95 मिलियन अमेरिका डॉलर्स देने के लिए राजी है. क्लास ऐक्शन लॉसूट में ऐपल पर लोगों ने आरोप लगाया था कि कंपनी Siri के जरिए बिना इजाजत ही यूजर्स की बातचीत सुनती है. अगले महीने हियरिंग के बाद अगर ये अप्रूव्ड होता है तो iPhone और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स के यूजर्स को कंपनी पैसे दे सकती है.