scorecardresearch
 

Redmi 9A भारत में लॉन्च, 6,799 रुपये से क़ीमत शुरू, जानें फ़ीचर्स

Redmi 9A एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन है. इसमें फ़िंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000 mAh की है और सिंगल रियर कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Redmi 9A के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं
  • बेस वेरिएंट में 2GB रैम दिया गया है, टॉप वेरिएंट में 3GB
  • इसके साथ 399 रुपये का इयरफोन्स भी लॉन्च किया गया है

Xiaomi ने भारत में एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन Redmi 9A लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की पहली सेल 4 सितंबर को होगी. इसे ऐमेजॉन इंडिया, मी होम और मी स्टोर से ख़रीद सकते हैं.

Xiaomi Redmi 9A की क़ीमत 6,799 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने Redmi Earphones भी लॉन्च किए हैं जिसकी क़ीमत 399 रुपये है. इसकी बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगा.

Redmi 9A के दो वेरिएंट्स हैं. बेस मॉडल में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है. टॉप वेरिएंट की क़ीमत 7,499 रुपये है और इसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है.

Redmi 9A स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 9A में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिसप्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 की है. ये स्मार्टफ़ोन Android 10 बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है.

इस स्मार्टफ़ोन MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी 5,000 mAh की है और इसके साथ 10W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Redmi 9A में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में p2i कोटिंग दी गई है.

Advertisement

इस स्मार्टफ़ोन में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है. कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो एसडी कार्ड सहित हेडफ़ोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement