मनु कुमार जैन (Manu Kumar Jain) ने Xiaomi को अलविदा कह दिया है. भारत में Xiaomi की पॉपुलैरिटी का क्रेडिट मनु कुमार जैन को जाता है, क्योंकि उन्होंने शुरुआत से ही Xiaomi के साथ काम किया है. काफी समय तक मनु कुमार जैन Xiaomi India के हेड रहे. बाद में उन्हें Xiaomi ने कंपनी का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट भी बना दिया था.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मनु जैन दुबई में रह रहे थे. हाल ही में वो शाओमी इंडिया हेड के पद से भी हट गए थे और वो ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट थे. Xiaomi Group छोड़ कर आगे उनका क्या प्लान है इसके बारे में भी उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है.
मनु कुमार जैन ने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने 2014 में Xiaomi ज्वॉइन किया था और शुरुआत से ही वो Xiaomi India को लीड कर रहे थे. धीरे धीरे भारत में शाओमी की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई और इसके साथ ही कंपनी में मनु जैन का भी कद बढ़ता गया और बाद में उन्हें इंडिया हेड के साथ ही ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया.
Change is the only constant in life!
Last 9 years, I’m lucky to have received so much love that it makes this goodbye so difficult. Thank you all. ❤️
The end of a journey also marks the beginning of a new one, full of exciting opportunities. Hello to a new adventure!#ManuJainpic.twitter.com/sVgahC7zhr
मनु जैन ने कहा है, '9 साल के बाद मैं Xiaomi Group छोड़ रहा हूं. अब मैं इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हूं कि अब हमारे पास दुनिया भर में एक मजबूत लीडर्शिप मौजूद है'
Advertisement
गौरतलब है कि मनु जैन के रहते Xiaomi ने भारतीय मार्केट में तहतका मचाया और सैमसंग को पीछे करते हुए नबंर-1 कंपनी बन गई. हालांकि पिछले कुछ सालों से मनु जैन भारत में शाओमी के इवेेंट में नहीं आते थे, लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च में मनु जैन शामिल हुए थे.
आगे का क्या है प्लान?
मनु जैन ने अपने ट्वीट में कहा है कि कुछ समय के लिए वो ऑफ लेंगे और फिर से एक नया सफर शुरू करेंगे. हालांकि उन्होंने पूरी तरह साफ नहीं किया है कि उनका आगे का प्लान क्या है. लेकिन इतना साफ है कि वो कुछ नया स्टार्टअप शुरू करेंगे.
इस ट्वीट में मनु जैन ने लिखा है कि वो दिल से एक बिल्डर हैं और वो कुछ नया बनाएंगे. क्या मनु जैन नया स्मार्टफोन ब्रांड लाएंगे? इसका जवाब है -- नहीं. क्योंकि अपने इस नोट में मनु जैन एक नई इंडस्ट्री में एंटर करने की बात कर रहे हैं. यानी स्मार्टफोन से हट कर कुछ नया स्टार्टअप ला सकते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कुछ स्टार्टअप बनाए थे, लेकिन बाद में उन्होंने उससे एग्जिट ले लिया.