Xiaomi 14 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने बताया है कि यह फोन भारत में 7 मार्च को दस्तक देगा. सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर Xiaomi India ने इस फोन की लॉन्चिंग को कंफर्म किया है. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसकी जानकारी शाओमी की चीनी वेबसाइट से मिलती है.
चीनी कंपनी उससे पहले Xiaomi 14 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी. यह ग्लोबल लॉन्चिंग 25 फरवरी को होगी, जो Mobile World Congress 2024 (MWC) से एक दिन पहले होगी. चीनी वेबसाइट पर Xiaomi 14 सीरीज को पहले से ही लिस्टेड हैं, जिसमें Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro के नाम शामिल हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Xiaomi 14 में 6.36-inch OLED डिस्प्ले दिया है, जो 1.5K रेजोल्युशन के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स दिया है. यह हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है. चीन में यह हैंडसेट Android Based HyperOS पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Redmi Buds 5, मिलेगी बेहतर साउंड क्वालिटी और कई दमदार फीचर्स, जानिए कीमत
Xiaomi 14 में 50MP का प्राइमरी कैमरा है. इसके साथ 50MP telephoto लेंस दिया है, जो 3.2X zoom के साथ आता है. इसमें 50MP ultra-wide लेंस कैमरा दिया है. सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi Car के इंटीरियर से उठा पर्दा, क्या Tesla को टक्कर दे पाएंगे फीचर्स?
Xiaomi 14 में 4,610mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W fast charging और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. हालांकि इंडिया में Xiaomi 12 सीरीज के तहत कितने हैंडसेट लॉन्च होंगे, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल इंफोर्मेशन नहीं दी है. चीनी वेरिएंट और भारत के वेरिएंट में कितना बदलाव होगा, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.