scorecardresearch
 

मस्क को मिल गया नया Twitter CEO? शुरू हुई चर्चा, दो महीने से ट्विटर ऑफिस में रह रहा ये शख्स

Twitter New CEO: ट्विटर का नया सीईओ कौन होगा? एलॉन मस्क के पोल के बाद इस बात पर काफी चर्चा हो रही है. मस्क ने हाल में कहा था कि जैसी ही उन्हें कोई दूसरी शख्स मिल जाएगा, वो इस्तीफा दे देंगे. मस्क एक पुराने कर्मचारी को ट्विटर का सीईओ बना सकते हैं. ये शख्स दो महीने से ट्विटर ऑफिस में ही रह रहा है.

Advertisement
X
Elon Musk किसे बना सकते हैं Twitter का नयी सीईओ?
Elon Musk किसे बना सकते हैं Twitter का नयी सीईओ?

Elon Musk ने हाल में ही एक पोल किया था, जिसमें उन्हें पूछा था कि क्या उन्हें Twitter CEO पद छोड़ देना चाहिए? मस्क का पोल उनके खिलाफ गया. पोल के जवाब में ज्यादातर लोगों ने कहा कि उन्हें Twitter CEO का पद छोड़ देना चाहिए. इसके बाद सवाल आया कि क्या मस्क पोल के अनुसार अपने पद से इस्तीफा देंगे. 

मस्क ने पोल में कहा था कि जो भी रिजल्ट आएगा, वो उसे मानेंगे. मस्क ने बोला कि वो पद छोड़े देंगे, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी. एलॉन ने कहा कि जैसे ही उन्हें Twitter CEO के पद के लिए योग्य शख्स मिलेगा, वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

कौन होगा ट्विटर का नया CEO?

अब एक शख्स का नाम सामने आ रहा है, जो ट्विटर का नया सीईओ बन सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क Steve Davis को ट्विटर की जिम्मेदारी दे सकते हैं. स्टीव पिछले दो महीने से ट्विटर हेडक्वार्टर में रह रहे हैं.

एलॉन मस्क अपने रिप्लेसमेंट के तौर पर एक हार्डकोर एम्पलाई खोज रहे हैं. स्टीव, मस्क की चॉइस हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो अपनी पत्नी और नवजात बच्चे के साथ ट्विटर हेडक्वार्टर में रह रहे हैं. 

Advertisement

पहले से संभाल रहे हैं कई जिम्मेदारी

स्टीव SpaceX Falcon सीरीज की शुरुआत से ही बतौर रॉकेट साइंटिस्ट जुड़े हुए हैं. फिलहाल वो मस्क की The Boring Company की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क पिछले दो महीने से ट्विटर हेडक्वार्टर में वक्त बिता रहे हैं. वो Twitter में Proxy Head की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 

हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. मस्क ने पोल अपने खिलाफ जाने के बाद कहा था कि जैसे ही मुझे इस काम का जिम्मा संभालने वाला मिल जाएगा, मैं सीईओ पद से इस्तीफा दे दूंगा.

इसके बाद मस्क सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम ही संभावलेंगे. मस्क के पोल के जवाब में 57.5 फीसदी लोगों ने कहा था कि उन्हें Twitter CEO का पद छोड़ देना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement