scorecardresearch
 

WhatsApp का नया अवतार, बड़ी होगी प्रोफाइल फोटो, कॉलिंग में नजर आएगा अलग लुक

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट रोलआउट किया है. इस अपडेट के तहत Apple iPhone यूजर्स को कॉलिंग का नया इंटरफेस देखने को मिलेगा, जो पहले की तुलना में ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आएगा. इसमें प्रोफाइल फोटो बड़ी और अन्य आइकन भी बड़े साइज में दिखाई देंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp (AI Image)
WhatsApp (AI Image)

WhatsApp एक लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म है, जिसका मकसद इसका यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर करना है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है और भारत में भी इसके करोड़ों यूजर्स हैं. अब इस प्लेटफॉर्म में iPhone यूजर्स को नया कॉलिंग इंटरफेस मिलेगा. ये जानकारी WA Beta Info ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके शेयर की है.

अगर आपने WhatsApp कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल किया है और उससे ऊब चुके हैं. अब कंपनी ने नया कॉलिंग इंटरफेस रोल आउट कर दिया है. अब कॉलिंग बार में न्यू बटंस नजर आएंगे.  ये जानकारी WA Beta Info ने शेयर की है, जो WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करता है और उनकी जानकारी शेयर करता है. 

मिलेगी मॉडर्न कॉलिंग स्क्रीन 

Android के लिए WhatsApp Beta वर्जन में कंपनी ने कई फीचर्स से पर्दा उठाया है. यहां काफी मॉडर्न कॉलिंग स्क्रीन दिया है. इस बदलाव के तहत यूजर्स को अपडेटेड बटन मिलेंगे. इसमें बड़ा प्रोफाइल फोटो और कुल मिलाकर कंटेंपरेरी डिजाइन मिलेगा. यह डिजाइन काफी आकर्षक और यूजर फ्रेंडली होगा. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp लाया नया फीचर, अब साइबर ठगी से बचना होगा आसान, ऐसे करेगा काम

Wa Beta Info ने किया ये पोस्ट 

iOS यूजर्स के लिए जारी किया रोलआउट 

WhatsApp ने इस तरह का रोलआउट iOS यूजर्स के लिए जारी किया है. ये अपडेट version 24.14.78 वर्जन में देखने को मिलेगा. जल्द ही यह अपडेट सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. न्यू इंटरफेस कई लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकता है और यह आम यूजर्स को भी काफी पसंद आने वाला है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर आपकी फोटो को एडिट करेगा मेटा AI, जानें कैसे करेगा काम?

धीरे-धीरे सभी तक पहुंचेगा अपडेट 

WhatsApp के सभी यूजर्स को ये फीचर्स तुरंत नजर नहीं आएंगे. यह अपडेट रोलआउट बेसिस पर जारी किया है, जिसके बाद यह अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा. इसमें कुछ दिन या फिर कुछ सप्ताह लग सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि  App Store से लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करते रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement