scorecardresearch
 

काफी ज्यादा आ रहा है घर का बिजली बिल? बस करें ये छोटा बदलाव, हर महीने बचेंगे हजारों रुपये

अगर आपके घर में भी बिजली बिल काफी ज्यादा आता है तो आप इसे कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको घर के अप्लायंसेज में कुछ बदलाव करना होगा.

Advertisement
X
बिजली मीटर (प्रतीकात्मक फोटो)
बिजली मीटर (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होम अप्लायंसेज में रेटिंग का है काफी ज्यादा महत्व
  • ठंड के मौसम में गैस गीजर का करें इस्तेमाल

कई लोग ज्यादा बिजली बिल आने से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. गर्मी में ये परेशानी बढ़ जाती है. लेकिन, आप कुछ बदलाव करके बिजली बिल को कम कर सकते हैं. इससे आप काफी ज्यादा सेविंग्स कर सकते हैं. इसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं. 

बिजली बिल कम करने का कोई रॉकेट साइंस नहीं है. इसके लिए आपको कुछ चीजें बदलनी होगी और कुछ जगहों पर लिमिट लगानी होगी. उदाहरण के तौर पर गर्मी में सबसे ज्यादा बिल AC की वजह से आता है. लेकिन, इसमें आप बदलाव कर सकते हैं. 

अगर आपके घर में लगा AC काफी पुराना हो गया है या Non-Inverter AC लगा हैं जिसकी रेटिंग कम है तो आपका बिजली बिल ज्यादा आएगा. इसको कम करने के लिए आप नया Inverter AC खरीद सकते हैं. नया एसी खरीदने के दौरान आपको रेटिंग का भी ख्याल रखना होगा. 

ये भी पढ़ें:- खत्म होगी AC की जरूरत? IIT ने तैयार किया गजब का सिस्टम, बिना बिजली के घर होगा ठंडा

आप ज्यादा रेटिंग वाले Inverter AC से बिजली बिल को काफी कम कर सकते हैं. इसके अलावा एसी को 24 से 25 डिग्री टेम्परेचर पर ही रन करें. इससे एसी ज्यादा बिजली का यूज नहीं करता है और आपके घर का बिजली बिल कम आता है. 

Advertisement

अगर आपने एसी की सर्विंसिंग काफी समय से नहीं करवाई है तो आप इसे जरूर करवा लें क्योंकि इसका असर सीधे कूलिंग पर होता है और बिजली खपत भी बढ़ जाती है. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से ही घर में लाइट और दूसरे अप्लायंसेज का यूज करें. 

अगर आप अभी तक CFL बल्ब का यूज कर रहे हैं तो उसे तुरंत LED बल्ब से रिप्लेस कर दें. ठंड के मौसम में अगर आप गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो बिजली के गीजर की जगह गैस गीजर का उपयोग करना आपके घर के बिजली बिल को कम कर सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement