साल 2023 की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. शुरुआत में ChatGPT ने लोगों का ध्यान खींचा. इसके बाद Midjourney आम लोगों तक पहुंचा. इसकी पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ी. वजह थी Midjourney का काम. ये AI बॉट किसी भी टेक्स्ट को तस्वीर में बदलने की ताकत रखता है. अब पॉपुलैरिटी बटोरने की बारी वॉयस जनरेटिव AI बॉट्स की है.
जैसा कि इसका नाम है आप इस तरह के बॉट्स के काम को भी समझ सकते हैं. ये बॉट्स बड़ी ही आसानी से किसी गाने को दूसरे की आवाजों में रिकॉर्ड कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इसके कुछ सैंपल भी शेयर किए हैं. कुछ वक्त पहले ही Meta ने भी अपना ऐसा ही एक AI बॉट इंट्रोड्यूस किया है, जो किसी की आवाज को रिजनरेट कर सकता है.
इस तरह के बॉट्स को पहले आपको एक सैंपल वॉयस देनी होती है. कुछ सेकेंड के सैंपल से भी ये बॉट्स उस शख्स की आवाज को रिजनरेट कर सकते हैं. इसका एक सैंपल इंस्टाग्राम यूजर Djmrasingh ने शेयर किया है. यूजर ने कई गानों को अलग-अलग सिंगर की आवाज रिजनरेट किया है.
उन्होंने बताया है कि ऐसा करने के लिए AI का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, यूजर ने ये साफ नहीं किया है इसमें किस AI बॉट को उन्होंने यूज किया है. यूजर ने लिखा है कि इस सॉन्ग को सिर्फ एजुकेशनल और आर्टिस्टिक यूज के लिए क्रिएट किया गया है. यूजर ने 'तेरे वास्ते' सॉन्ग को चार अलग-अलग सिंगर्स की आवाज में रिक्रिएट किया है.
उन्होंने इस गाने को अरिजीत सिंह, अदनान सामी, सोनू निगम और KK की आवाज में रिक्रिएट किया है. ओरिजनल सॉन्ग को वरुण जैन ने गाया है. इसके अलावा यूजर ने 'कहानी सुनो' सॉन्ग को भी रिक्रिएट किया है, जिसे कैफी खलील ने गाया है. इंस्टाग्राम यूजर ने इसके लिए आतिफ असलम, जुबिन नौटियाल और KK की आवाज को यूज किया है.
दरअसल, इस तरह के AI बॉट्स के साथ ये एक बड़ा रिस्क भी है. इसका इस्तेमाल करके किसी की आवाज का मिसयूज किया जा सकता है. यही वजह है कि Meta ने अपने AI बॉट Voicebox को सभी यूजर्स के लिए फिलहाल रिलीज नहीं किया है. वैसे किसी की आवाज का मिसयूज करना अपराध माना जाएगा.
यही वजह है कि AI बॉट्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए बहुत से एक्सपर्ट्स इनके रिस्क पर चर्चा कर रहे थे. इसके लिए दुनियाभर की सरकारों से एक ठोस गाइडलाइन जारी करने की मांग की जा रही है. दुनियाभर के टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स इसे लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. Deepfake ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल करके किसी के वीडियो को एडिट किया जाता है.