Vivo ने अपने अगले फ्लैगशिप X70 Series भारत लाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक Vivo X70 Series को 30 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
30 सितंबर को दोपहर 12 बजे इसे कंपनी अपने ऑफिशियल चैनल से लाइव स्ट्रीम करेगी. हाल ही में कंपनी ने चीन में Vivo X70 Pro और X70 Pro+ लॉन्च किया है.
भारत में इसे फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. भारत में भी दोनों ही स्मार्टफोन्स Vivo X70 Pro और X70 Pro+ लॉन्च किए जाएंगे. ये स्मार्टफोन्स X60 सीरीज के सक्सेसर होंगे.
Vivo X70 सीरीज को खास तौर पर कैमरा लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि इसके दूसरे फीचर्स और डिजाइन भी टॉप नॉच और प्रीमियम है.
Vivo X70 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और यहां 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया गया है. फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
Vivo X7 Pro+ थोड़ा अलग है, क्योंकि इसमें कैमरा सेटअप एडवांस्ड है. Vivo X70 Pro+ में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यहां भी 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है.
कैमरा की बात करें तो X70 Pro में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है. 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
X70 Pro+ में 48 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. इसके अलावा दूसरे कैमरा सेंसर्स दोनों स्मार्टफोन्स में एक जैसे ही हैं.
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. 12GB रैम है और 512GB की स्टोरेज दी गई है.
इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी है और 55W वायर्ड चार्जिंग जबकि 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. डिजाइन को भी इस बार कंपनी ने काफी प्रीमियम रखा है.