Vivo आज भारत में अपना फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है. Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन्स आज लॉन्च किए जाएंगे.
Vivo X60 सीरीज को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए वर्चुअल इवेंट आोजित किया जाएगा जिसे आप कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर देख सकते हैं. ये कंपनी की तरफ से इस साल लॉन्च किया जाने वाला सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स होंगे.
Vivo X60 की बात करें तो ये OnePlus 9 सीरीज को टक्कर देंगे. Vivo X60 सीरीज के साथ कंपनी एक बार फिर से वीडियो स्टेब्लाइजेशन पर फोकस कर रही है यानी इस बार फिर जिंबल लेवल वीडियो स्टेब्लाइजेशन दिया जा रहा है.
Vivo X60 सीरीज की कीमतें भारत में क्या होंगी?
Vivo X60 प्रीमियम कैटिगरी का स्मार्टफोन होगा और इसकी शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये से ऊपर हो सकती है. Vivo X60 Pro की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये तक हो सकती है.
Vivo X60 Pro में दिए जाने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां 12GB रैम बढ़ाने का ऑप्शन मिल सकता है. कंपनी वर्चुअल रैम का ऑप्शन देगी. इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है जिसके साथ जिंबल लेवल का स्टेब्लाइजेशन भी मिलेगा.
Vivo X60 Pro+ में दिए जाने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जाएगा. इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. कैमरा टेक Vivo X50 Pro की तरह ही होगा.
हालांकि इस में ऑप्टिकल जूम ज्यादा दिया जा सकता है. इसके लिए कंपनी 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस इस स्मार्टफोन में दे सकती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 55W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जाएगा.