scorecardresearch
 

फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में Vivo की हो रही है एंट्री, कंपनी ने जारी किया टीजर, ऐसा दिखेगा फोन

Vivo X Fold: वीवो पहली बार मुड़ने वाला यानी फोल्डेबल स्मार्टफोन स्पेस में एंट्री कर रहा है. कंपनी ने टीजर और लॉन्च डेट दोनों ही जारी कर दिया है.

Advertisement
X
Vivo X Fold
Vivo X Fold
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vivo X Fold अगले महीने किया जाएगा लॉन्च
  • Vivo का ये पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में सैसमंग का दबदबा है, क्योंकि कंपनी के पास अब कई फोल्डेबल स्मार्टफोन्स हैं. 

फोल्डेबल स्मार्टफोन की दौड़ में Oppo ने पहले ही एंट्री कर ली है और अब Vivo की बारी है. रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X Fold को कंपनी चीन में 11 अप्रैल को लॉन्च करेगी. 

कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जो वहां के सोशल मीडिया Weibo पर पोस्ट किया गया है. ये देखने में सैमसंग और ओपो के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से मिलता जुलता ही लगता है. 

Vivo X Fold में दो स्क्रीन होंगी - प्राइमरी और सेंकड्री -- बाहर की तरफ कवर स्क्रीन होगी जबकि प्राइमरी स्क्रीन इससे इन दोनों में सबसे बड़ी होगी. फोन की प्राइमरी स्क्रीन पर पंचहोल दिया गया है जहां सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. 

Vivo X Fold स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे. कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर है, हालांकि एलईडी फ्लैश सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के बाहर की तरफ है. कैमरा मॉड्यूल के टॉप राइट कॉर्नर में Zeiss की ब्रांडिंग दी गई है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X Fold में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 12GB रैम दिया जाएगा. हालांकि वीवो के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं. 

टीजर वीडियो से इस फोन का लुक क्लियर है कि ये कैसा दिखेगा. अनफोल्ड करने के बाद इस फोन की स्क्रीन काफी बड़ी हो जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 8 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी. 

Vivo X Fold में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. कैमरा सेटअप क्या होगा और लेंस कौन से होंगे इसकी भी जानकारी नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 48 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. इसके अलावा 12 और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जा सकते हैं. 

फिलहाल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की कीमतें ज्यादा हैं. मार्केट में इनकी कीमत की शुरुआत लगभग 85 हजार रुपये से शुरू होती है. अगर वीवो फोल्डेबल स्मार्टफोन को आक्रामक प्राइसिंग के साथ लेकर आता है तो ये हिट हो सकता है. 50 हजार से कम में लॉन्च किया जा सकता है ये फोन? आपको क्या लगता है? कॉमेन्ट में आप अपनी राय दे सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement