वोडाफोन आइडिया (Vi) ने नए रिचार्ज ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 5GB एडिशनल डेटा मिल रहा है. हालांकि, इसके लिए यूजर्स को VI App के जरिए रिचार्ज करना होगा. टेलीकॉम कंपनी के मुताबिक ये ऑफर सिर्फ 'महा रिचार्ज' पर ही मिलेगा.
Vi का ये ऑफर सीमित समय के लिए है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी किसी एक्सपायरी डेट का ऐलान नहीं किया है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब वोडाफोन आइडिया इस तरह का ऑफर दे रहा है. इससे पहले भी कंपनी ने रिपब्लिक डे और वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्स्ट्रा डेटा का ऑफर दिया था.
Vi कंज्यूमर्स को 199 रुपये या इससे ऊपर के रिचार्ज पर एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रहा है. ऐसे लोग जो 199 रुपये से 299 रुपये के बीच का रिचार्ज करते हैं, उन्हें 2GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. ये डेटा तीन दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा.
वहीं दूसरी तरफ अगर यूजर्स 299 रुपये से ऊपर का रिचार्ज करते हैं, तो उन्हें 5GB डेटा मिलेगा. ये डेटा तीन दिनों के लिए होगा. ध्यान रहे कि एक्स्ट्रा डेटा का फायदा तभी मिलेगा, जब आपने रिचार्ज VI App से किया होगा.
कंपनी ने इन प्लान्स को 'महा रिचार्ज' का नाम दिया है. इसके अलावा कंपनी कई दूसरे बेनिफिट्स भी ऑफर करती है, जो अलग-अलग रिचार्ज के साथ आता है. कंपनी हीरो अनलिमिटेड ऑफर भी देती है, जो चुनिंदा प्लान्स के साथ मिलता है.
जियो और एयरटेल ने अपनी 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है, लेकिन अभी तक वोडाफोन आइडिया ने अपनी सर्विस शुरू नहीं की है. कंपनी की मानें तो जल्द ही Vi 5G सर्विस शुरू हो सकती है.
हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर ने इसकी कोई तय तारीख नहीं बताई है. वोडाफोन आइडिया ने जियो और एयरटेल के साथ 5G नीलामी में हिस्सा लिया था और स्पेक्ट्रम भी खरीदे हैं.