scorecardresearch
 

ब्लू, गोल्डन या ग्रे... Twitter पर किसे मिलेगा कैसा वेरिफिकेशन बैज? ये है एलॉन मस्क का प्लान

Twitter verification Details: ट्विटर पर ब्लू टिक यानी वेरिफिकेशन बैज में बदलाव होने वाला है. अब तक इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ ब्लू टिक मिला करते थे, लेकिन जल्द ही इस पर गोल्ड और ग्रे कलर के बैज भी नजर आएंगे. इसकी जानकारी खुद एलॉन मस्क ने कुछ दिनों पहले दी थी. आइए जानते हैं क्या है इस वेरिफिकेशन बैज की पूरी कहानी.

Advertisement
X
Twitter पर अलग-अलग रंग के होंगे वेरिफिकेशन बैज
Twitter पर अलग-अलग रंग के होंगे वेरिफिकेशन बैज

एलॉन मस्क के कंट्रोल में आने के बाद से ट्विटर पर लगातार बदलाव हो रहे हैं. मस्क ने इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. Twitter Blue टिक से मस्क पैसे कमाना चाहते हैं और वो इसे एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस बनाने की तैयारी में हैं. हालांकि, मस्क की इस कोशिश में अभी तक कोई पॉजिटिव रिजल्ट नहीं आया है. 

मस्क ने जैसे ही पेड ब्लू टिक सर्विस का ऐलान किया, लोगों ने इसका गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया. 8 डॉलर की इस सर्विस का लोगों ने कुछ ऐसा इस्तेमाल किया कि एक कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो गया. इसके तुरंत बाद मस्क ने इस सर्विस पर रोक लगा दी. अब वो इसे नए रूप में लॉन्च करने की प्लानिंग में हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या है मस्क का नया प्लान? 

एलॉन मस्क अब Twitter पर वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ ब्लू टिक नहीं देंगे. बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर तीन रंग के वेरिफिकेशन बैज मिलेंगे. इसकी जानकारी मस्क ने खुद ट्विटर पर दी है. उन्होंने बताया, 'देरी के लिए माफी चाहता हूं, हम अगले शुक्रवार को वेरिफाइड सर्विस को लॉन्च कर रहे हैं.'

उन्होंने बताया कि अब ट्विटर पर तीन कलर के वेरिफाइड बैज मिलेंगे. इसमें गोल्ड बैज कंपनियों को दिया जाएगा. वहीं ग्रे बैज सरकार और सरकारी एजेंसियों को मिलेगा. जबकि ब्लू वेरिफिकेशन बैज सेलिब्रिटी या इंडिविजुअल को दिया जाएगा. इन सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को मैन्युअली ऑथेंटिकेट भी किया जाएगा. 

Advertisement

पैसे लेकर वेरिफिकेशन देने का प्लान

पहले ट्विटर पर वेरिफिकेशन बैज ऑथेंटिसिटी का मानक माना जाता था. ये डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद किसी यूजर के काम के आधार पर मिलता था. मगर मस्क ने इसे अब पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस में तबदील करने का प्लान तैयार किया है.

पिछले दिनों जब मस्क ने इस पेड सब्सक्रिप्शन वाली सर्विस का ऐलान किया था, तो कुछ यूजर्स ने ब्लू टिक खरीदा और अपने अकाउंट का नाम बदलकर किसी कंपनी के नाम पर कर दिया. इसके बाद यूजर्स ने कुछ ऐसे ट्वीट किए, जिसका असर कंपनियों के शेयर तक पड़ा.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण Eli Lilly बनी. एक यूजर ने अपने अकाउंट का नाम कंपनी ने नाम पर रखा और ट्वीट किया कि अब इंसुलिन फ्री मिलेगी. इससे कंपनी के शेयर के भाव गिर गए. चूंकि ये ट्वीट एक वेरिफाइड अकाउंट से था, इसलिए लोगों ने इस बात को सही समझा. हालांकि, बाद में पैरोडी अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया. 

वापस गलती नहीं चाहते हैं मस्क?

इसके बाद से मस्क एक फुल प्रूफ प्लान के साथ मैदान में उतरना चाहते हैं. वो जल्दबाजी में कोई ऐसा फैसला नहीं करना चाहते, जिससे ऐसी घटना वापस हो. वहीं ट्विटर पर विभिन्न कंपनियों को संस्थाओं के साथ अब ग्रे कलर का एक Official मार्क भी नजर आ रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो नया वेरिफिकेशन बैज अपडेट पहले iOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. इसके बाद इसे एंड्रॉयड पर लाया जाएगा. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement