माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने अब अकाउंट लॉगइन को आसान और सिक्योर बनाने की कोशिश की है. अब यूजर्स को थर्ड पार्टी लॉगइन सपोर्ट भी दिया जाएगा.
मतलब ये है कि अब ट्विटर को लॉगइन करने के लिए ऐपल या गूगल अकाउंट का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा मौजूदा अकाउंट को यूजर्स ऐपल और गूगल अकाउंट से लिंक भी कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए ईमेल एक ही होना होगा.
आपको बता दें कि पिछले महीने से इस फीचर के बारे में खबरें सुनने को मिली हैं. लेकिन अब ये काफी यूजर्स को दे दिया गया है. ट्विटर ने एक ट्वीट में भी इस फीचर के बारे में बताया है.
इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स हर बार पासवर्ड और ईमेल एंटर करने से बच सकते हैं. लॉग इन के टाइम आपको ऑप्शन मिलेगा जहां से आप अपने ऐपल या गूगल अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं.
ट्विटर के ही एक ट्वीट में कहा गया है कि अब साइन इन करना आसान कर दिया गया है. ट्विटर के मुताबिक अब आप जब ट्विटर लॉग इन करेंगे तो आपके पास ये ऑप्शन्स होंगे.
ऐप या वेब पर आपका गूगल अकाउंट और iOS पर Apple ID से लॉग इन कर पाएंगे. वेब के लिए ये फीचर जल्दी ही जारी किया जाएगा.
आने वाले समय में ये भी मुमकिन है कि कंपनी युनिवर्सल साइन इन ले कर आए. लेकिन अभी के लिए साइन इन विद गूगल सिर्फ iOS और Android सहित वेब के लिए है. ऐपल से सिर्फ iOS यूजर्स की साइन इन कर सकते हैं. वेब सपोर्ट बाद में आएगा.
एंड्रॉयड की बात करें तो यहां आप ऐपल आईडी से साइन इन नहीं कर पाएंगे. ट्विटर लगातार नए नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. आने वाले समय में भारत में भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरुआत होने वाली है.