माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter के CEO Elon Musk प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव कर रहे हैं. आने वाले समय में ट्विटर पर काफी कुछ बदल जाएगा. अब एक और नए फीचर को लेकर जानकारी सामने आई है. इसको लेकर कहा गया है कि कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने पर यूजर को वर्चुअल जेल में लॉक किया जा सकता है.
ट्विटर यूजर ने दिया था सजेशन
यानी यूजर ट्विटर पर किसी तरह भी एक्टिविटी को परफॉर्म नहीं कर सकते हैं. इसको लेकर एक ट्विटर यूजर ने मस्क को सजेशन दिया था. उनके एक ट्विटर फॉलोवर ने उनसे कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को इम्प्रूव करने के लिए यूजर्स को 'ट्विटर जेल' में डाला जा सकता है.
यूजर ने पोस्ट किया 'ट्विटर जेल' जाने वाले यूजर को सभी कारण बता दें उन्हें किस कारण बैन किया गया है और उनका अकाउंट कब तक फ्री होगा. इसके जवाब में ट्विटर पर सुपर एक्टिव मस्क ने कहा कि वो इस बात से सहमत है.
ट्विटर यूजर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को इम्प्रूव करने के लिए दूसरे सजेशन भी दिए. एक यूजर ने पोस्ट किया कि ट्वीट एक्टिविटी के साथ रीच स्टैटिक्स को भी ऐड करें. हालांकि, ये काफी ज्यादा यूजफुल नहीं है. लेकिन, ये देखने में काफी कूल लगता है. इसको मस्क ने अच्छा आइडिया बताया.
ट्विटर पर हो रहे कई बदलाव
आपको बता दें कि Twitter पर अभी काफी बदलाव किए जा रहे हैं. आने वाले समय में ये यूजर्स को ये दिखने लगेगा. इसमें एक बड़ा बदलाव ये भी है कि कंपनी Twitter DM को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बनाना चाहती है. इससे यूजर्स के ट्विटर पर मैसेज लीक नहीं होंगे.
इसके अलावा कंपनी लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट को थ्रेड में बदलने पर भी काम कर रही है. अभी यूजर्स को ट्वीट के लिए 280 कैरेक्टर्स की लिमिट है. कंपनी पेड सब्सक्रिप्शन पर भी काम कर रही है. इससे यूजर्स पैसे देकर अपने आपको वेरिफाइड करवा सकते हैं. कंपनी ने इसको जारी भी किया था. लेकिन, मिसयूज होने की वजह से फिलहाल इसे बंद कर दिया गया है.