पॉपुलर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter Elon Musk का हो चुका है. Elon Musk ने इस प्लेटफॉर्म को खरीद लिया है. आने वाले समय में कई बदलाव इसमें देखने को मिल सकते हैं. कंपनी ने इसमें एडिट बटन को को कुछ समय पहले ऐड किया था. अब लग रहा है कि Twitter का ये फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है.
Twitter के एडिट बटन को लेकर PayTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट करके बताया है. विजय शेखर के अनुसार, उनको एडिट बटन का ऑप्शन मिल रहा है. इसको लेकर उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसको बाद में एडिट किया गया. एडिटेड ट्वीट में लिखा गया है कि ये एक एडिटेड ट्वीट है. इसके नीचे कंपनी ने जानकारी भी दी है कि इसको आखिरी बार 28 अक्टूबर को रात 10.53 बजे एडिट किया गया था.
इस ट्वीट के नीचे उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर इस फीचर के बारे में बताया है. यानी ट्वीट करने के बाद भी उसे एडिट करने का ऑप्शन मिल रहा है. ये फेसबुक के एडिट पोस्ट जैसा ही है. ये फीचर फिलहाल सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है.
एक रिपोर्ट की माने तो इस फीचर को Twitter आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया गया है. लेकिन, ये फिलहाल टेस्टिंग फीचर में हो सकता है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका और दूसरे देशों के सेलेक्टेड यूजर्स के साथ इस फीचर की शुरुआत की थी.
अब इस फीचर को भारत में भी सेलेक्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसमें एक अच्छी बात है कि ट्वीट एडिट को लेकर जो जानकारी दी जाती है उस पर क्लिक करके पुराने ट्वीट को देखा जा सकता है. अगर भारत में ये फीचर मिलने लगा है को एलॉन मस्क के कमान संभालते ही भारतीय यूजर्स के लिए ये खुशखबरी है.
फ्री नहीं हो सकता है फीचर
इस फीचर को लेकर कहा जा रहा है कि ये फ्री नहीं है. यानी इसके यूजर्स को पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. यूजर्स को इसके लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसकी कीमत अमेरिका में 4.99 डॉलर (लगभग 400 रुपये) प्रति महीने है. भारत में इसके सब्सक्रिप्शन के लिए 250 रुपये तक प्रति महीने खर्च करने पड़ सकते हैं.