scorecardresearch
 

Twitter में बदल गया बहुत कुछ, PM मोदी से लेकर दूसरे अकाउंट्स तक में बदलाव, जानें सबकुछ

Twitter Blue को भी रिलॉन्च कर दिया गया है. इससे ट्विटर में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. Twitter अकाउंट्स को अब तीन कलर के टिक मार्क मिल रहे हैं. ये टिक मार्क अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से दिया जा रहा है. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले को एडिशनल बेनिफिट्स दिए जाते हैं.

Advertisement
X
Twitter में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं
Twitter में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं

Elon Musk ने Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को रिलॉन्च कर दिया है. इससे पहले फेक अकाउंट्स को भी ब्लू टिक मिल जाने के बाद इस सब्सक्रिप्शन सर्विस को बंद कर दिया गया था. इसके अलावा Twitter अकाउंट्स को अलग-अलग कलर के टिक भी दिए जा रहे हैं. 

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की कीमत की बात करें तो इसका प्राइस ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से अलग-अलग रखा गया है. Twitter को वेब पर एक्सेस करने के लिए यूजर्स को 8 डॉलर (लगभग 650 रुपये) प्रति माह खर्च करने होंगे. जबकि ऐपल डिवाइस पर इसके इस्तेमाल के लिए 11 डॉलर हर महीने खर्च करने होंगे. 

अलग-अलग कलर के टिक

इस पर ट्विटर पर अलग-अलग कलर के टिक दिए जा रहे हैं. कंपनी के लिए गोल्ड चेकमार्क दिया जा रहा है. जबकि सरकार के लिए ग्रे चेकमार्क दिया जा रहा है. हालांकि, इंडीविजुअल के लिए अभी भी ब्लू टिक ही दिया जा रहा है. 

सेलेक्टेड अकाउंट्स के लिए गोल्डन टिक
गोल्ड कलर का चेकमार्क भी दिया जा रहा है

The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को कई चेतावनी के बाद भी जारी भी किया गया था. इस वजह से कई फेक अकाउंट्स को भी ब्लू टिक मिल गए और उनके फेक ट्वीट्स की वजह से ओरिजनल कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. 

Advertisement

सरकार से जुड़े अकाउंट्स के नीचे लेबल

Twitter पर नए अपडेट के बाद सरकार से जुड़े अकाउंट्स के नीचे लेबल भी दिया जा रहा है. इसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट के नीचे देखा जा सकता है. इसमें मेंशन कर दिया गया है कि ये इंडियन गर्वनमेंट ऑफिशियल का अकाउंट है. 

नीचे दिया गया है लेबल

अभी कंपनी ने भारत में इसकी प्राइसिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है. यानी अभी साफ नहीं है कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भारत में कितने रुपये खर्च करने होंगे. लेकिन, कंपनी जल्द इसके बारे में जानकारी दे सकती है. 

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले को एडिशनल बेनिफिट्स दिए जाते हैं. यूजर्स को कम ऐड्स देखने को मिलता है. इसके अलावा वो फुल HD क्वालिटी में लंबे ड्यूरेशन वाले वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं. मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद ब्लू बैज भी दिया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement