scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

बिल्ट-इन सबवूफर के साथ Yamaha के दो नए साउंडबार भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 18,190 रुपये
Yamaha SR-C20A और Yamaha SR-B20A साउंडबार मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Yamaha SR-C20A 100W साउंड आउटपुट वाला कॉम्पैक्ट ऑप्शन है. वहीं,  SR-B20A 120W आउटपुट वाला थोड़ा पावरफुल ऑप्शन है. दोनों ही मॉडल्स में TV ARC के लिए सपोर्ट के साथ HDMI आउट पोर्ट दिया गया है. साथ ही इनमें चार सराउंड साउंड मोड्स भी दिए गए हैं.

Father's Day 2021: WhatsApp ने लॉन्च किया 'पापा मेरे पापा' स्टिकर पैक, ऐसे करें डाउनलोड
WhatsApp ने फादर्स डे 2021 सेलिब्रेशन के लिए 'पापा मेरे पापा' नाम से एक नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है. नए पापा मेरे पापा स्टिकर को स्टिकर स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है. इस पैक को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्थ कराया गया है.

Advertisement

Battlegrounds Mobile India अपने स्मार्टफोन में ऐसे करें डाउनलोड, जानें तरीका
Battlegrounds Mobile India (BGMI) यानी PUBG मोबाइल का अर्ली एक्सेस भारत में सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. आपको बता दें गेम के अर्ली एक्सेस वर्जन को गुरुवार को उपलब्ध कराया गया था. हालांकि, तब लिमिटेड प्लेयर्स ही बतौर टेस्टर साइन कर सकते थे. अब Krafton ने गेम का अर्ली एक्सेस सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है.

YouTube ने लंबे समय बाद iPhone-iPad यूजर्स के जारी किया ये खास फीचर
YouTube ने iPhones और iPads के लिए आखिरकार पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड को जारी कर दिया है. ये जानकारी MacRumors के हवाले से मिली है. PiP सपोर्ट आने से यूजर्स अपनी मोबाइल डिवाइस में दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए भी YouTube में वीडियोज देख सकेंगे.

Mi 11 Lite भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत-फीचर्स
Xiaomi भारत में Mi 11 Lite को 22 जून को लॉन्च करने वाला है. इसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. ये Mi 11 सीरीज का लो-कॉस्ट फोन होगा. चीन में Mi 11 Lite को 4G और 5G दोनों ही वेरिएंट्स में उतारा गया है. हालांकि, भारत में किसी एक के ही लॉन्च होने की संभावना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement