scorecardresearch
 

Starlink भारत में होगा लॉन्च, तो कितने रुपये करने होंगे खर्च, सामने आई प्लान और किट की डिटेल्स

Starlink की सर्विस भारत में जल्द ही शुरू हो सकती है. हाल में कंपनी को जरूरी लाइसेंस मिला है. ऐसे में लोगों का सवाल है कि इस सर्विस के लिए उन्हें कितने पैसे खर्च करने होंगे. स्टारलिंक का टार्गेट रिमोट एरिया में हाई स्पीड इंटरनेट ऑफर करना है. इस सर्विस की कीमत को लेकर हाल में जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Starlink
Starlink

Starlink भारत में जल्द ही अपनी सर्विस शुरू कर सकता है. हाल में कंपनी को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन से GMPCS लाइसेंस मिला है. इसके बाद स्टारलिंक की सर्विस जल्द शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. हाल में आई एक रिपोर्ट में इस सर्विस की कीमत को लेकर जानकारी दी गई है. 

स्टारलिंक की भारत में एंट्री के साथ ही सबसे बड़ा सवाल उसकी सर्विस की कीमत को लेकर है. यानी ये सर्विस किस कीमत पर लॉन्च होती है, ये सफलता का एक बड़ा पॉइंट होगा. इसके लिए कंज्यूमर्स को दो खर्च करने होंगे. आइए जानते हैं ये खर्चे कौन-से होंगे और कितने होंगे. 

Starlink की भारत में कीमत 

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink की भारत में कीमत ऐसी नहीं होगी कि बड़े मार्केट साइज को टार्गेट करे, बल्कि कैपेसिटी मुश्किलों और वैश्विक लागतों पर निर्भर करेगा. आसान भाषा में कहें तो स्टारलिंक की कीमत भारत में दूसरे मार्केट जैसी ही होगी. ये सर्विस हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश और भूटान में उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें: SpaceX की Starlink सैटेलाइट्स क्यों गिर रही हैं?

रिपोर्ट की मानें, तो SpaceX के Starlink का स्टैंडर्ड किट 33 हजार रुपये का होगा. सैटेलाइट इंटरनेट यूज करने के लिए ये किट जरूरी होगी, जिसमें स्टारलिंक डिश, किकस्टैंड, Gen3 राउटर, स्टारलिंक केबल, AC केबल और पावर अडाप्ट होगा. ये किट रेजिडेंशियल यूजर्स के लिए होगी.

Advertisement

मंथली चार्ज भी देना होगा

इसके अतिरिक्त आपको मंथली चार्ज भी देना होगा. मंथली प्लान की कीमत तीन हजार रुपये से 4200 रुपये के बीच हो सकती है. इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा दे सकती है. हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कंपनी 10 डॉलर (लगभग 850 रुपये) की कीमत पर सर्विस लॉन्च कर सकती है. संभव है कि कंपनी फिक्स्ड डेटा कैप वाले प्लान की कीमत को कम रख सकता है. 

यह भी पढ़ें: Starlink सैटेलाइट इंटरनेट के भारत आने से क्या बदल जाएगा, कितना करना होगा खर्च?

कंज्यूमर्स जियो और एयरटेल रिटेल स्टोर से Starlink के हार्डवेयर को खरीद सकते हैं. दोनों टेलीकॉम कंपनियों को SpaceX के बीच इस साझेदारी को लेकर मार्च में घोषणा की गई है. स्टारलिंक के पास 7 हजार एक्टिव सैटेलाइट्स का नेटवर्क है, जो दुनिया के रिमोट एरिया में अपनी सर्विस दे रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement