scorecardresearch
 

Elon Musk को सऊदी प्रिंस ने दिया झटका, रिजेक्ट किया Twitter को बेचने का ऑफर

Elon Musk Twitter News: एलॉन मस्क के ट्विटर को खरीदने के ऑफर को सऊदी प्रिंस ने रिजेक्ट कर दिया है. मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 54.2 डॉलर प्रति शेयर का ऑफर दिया है. उन्होंने Twitter की वैल्यू लगभग 43 अरब डॉलर (लगभग 3,509 अरब रुपये) लगाई है.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सऊदी प्रिंस ने दिया एलॉन मस्क को झटका
  • Elon Musk का ऑफर किया रिजेक्ट
  • मस्क ने कंपनी की वैल्यू लगभग 3,509 अरब रुपये लगाई है

टेस्ला सीईओ Elon Musk ने ट्विटर के 9.2 परसेंट स्टेक इस महीने की शुरुआत में खरीद लिए हैं और अब वह Twitter को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में चाहते हैं. मतलब उन्होंने Twitter को खरीदने का ऑफर दिया है. इसके बाद से ही ट्विटर और टेस्ला सीईओ पर लगातार चर्चा हो रही है, लेकिन मस्क को इस मामले पर पहला झटका मिल चुका है.

दरअसल, सऊदी अरब के प्रिंस Alwaleed bin Talal ने गुरुवार को मस्क के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. मस्क ने कंपनी की वैल्यू लगभग 43 अरब डॉलर (लगभग 3,509 अरब रुपये) लगाई है.

सऊदी प्रिंस ने रिजेक्ट किया ऑफर?

Alwaleed bin Talal ट्विटर के प्रमुख शेयरहोल्डर्स में से एक हैं और उन्होंने Elon Musk के ट्विटर खरीदने के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. प्रिंस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि Elon Musk ने 54.2 डॉलर प्रति शेयर को जो ऑफर दिया वह ग्रोथ को देखते हुए इसके आंतरिक वैल्यू के बराबर आता है.' उन्होंने कहा कि Twitter के सबसे बड़े और लॉन्ग टर्म शेयरहोल्डर्स में से एक होने के नाते मैं इस ऑफर को रिजेक्ट करता हूं.

मस्क ने खरीदी इतनी हिस्सेदारी

एलॉन मस्क इस वक्त Twitter के सबसे बड़े स्टेक होल्डर हैं. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कंपनी के लगभग 9.2 परसेंट स्टेक को खरीद लिया है. पिछले कुछ दिनों से वह ट्विटर को लेकर लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सवाल खड़े कर रहे थे.

Advertisement

इसके बाद लोग कयास लगा रहे थे कि वह कोई नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकते हैं. हालांकि, SEC लिस्टिंग में एलॉन मस्क के ट्विटर स्केट खरीदने की खबर ने लोगों को चौंका दिया. 

क्यों खरीदना चाहते हैं Twitter?

सबसे बड़े स्केटहोल्डर बन जाने के बाद कंपनी ने एलॉन मस्क को बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. हालांकि, अब वह ट्विटर को खरीदना चाहते हैं.

टेस्ला सीईओ का मानना है कि ट्विटर में फ्री स्पीच का ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है. ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले एलॉन मस्क अगर ट्विटर को खरीद लेते हैं, तो हमें इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement