scorecardresearch
 

Samsung Galaxy Unpacked पार्ट 2: जानें इस इवेंट में क्या कुछ हुआ पेश

Samsung ने बुधवार की शाम को Galaxy Unpacked event (पार्ट 2) का आयोजन किया था. पहले पार्ट का आयोजन कंपनी ने अगस्त में किया था. जहां थर्ड जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था. इवेंट के पहले पार्ट में Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 के साथ-साथ Galaxy Watch 4 सीरीज की लॉन्चिंग की गई थी.

Advertisement
X
Galaxy Z Flip3 Bespoke Edition
Galaxy Z Flip3 Bespoke Edition
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले पार्ट का आयोजन कंपनी ने अगस्त में किया था
  • Galaxy Watch 4 सीरीज के लिए कुछ फीचर्स की भी घोषणा की गई

Samsung ने बुधवार की शाम को Galaxy Unpacked event (पार्ट 2) का आयोजन किया था. पहले पार्ट का आयोजन कंपनी ने अगस्त में किया था. जहां थर्ड जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था. इवेंट के पहले पार्ट में Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 के साथ-साथ Galaxy Watch 4 सीरीज की लॉन्चिंग की गई थी. इस बार के इवेंट में Galaxy Z Flip 3, Galaxy Watch 4 और Galaxy Buds 2 के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए गए हैं. साथ ही Galaxy Watch 4 सीरीज के लिए कुछ फीचर्स की भी घोषणा की गई. यानी एक तरह इस इवेंट में कोई भी नया प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया गया.

Samsung ने Galaxy Z Flip3 Bespoke Edition स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. ये अगस्त में लॉन्च हुए Galaxy Z Flip 3 का स्पेशल एडिशन वर्जन है. ये एडिशन ग्राहकों को यूनिक कलर कॉम्बिनेशन ऑफर करेगा. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया है. लेकिन, ये बताया है कि कोरिया, US, UK, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में इसकी बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी.

इसके अलावा सैमसंग ने इंडिपेंडेंट फैशन ब्रांड Maison Kitsune की साझेदारी में Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच और Galaxy Buds 2 TWS ईयरबड्स के नए Maison Kitsune एडिशन को भी लॉन्च किया है. इनकी बिक्री भी 20 अक्टूबर से शुरू होगी.

सैंमसंग ने Galaxy Watch 4 के लिए कुछ नए फीचर्स की भी घोषणा की है. फॉल डिटेक्शन को साल 2020 में पेश किया गया था. अब इसे Galaxy Watch 4 में दिया जा रहा है. साथ ही अब Galaxy Watch 4 पहले से तय 4 कॉन्टैक्ट्स को SOS नोटिफिकेशन भी भेज पाएगा. साथ ही यूजर्स को 60 दिन के लिए फ्री Strava सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Advertisement

साथ ही Galaxy Watch 4 में कुछ नए वॉच फेस भी शामिल किए गए हैं और यूजर्स को नए जेस्चर कंट्रोल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. सैमसंग ने इस इवेंट में नए One UI 4.0 कस्टम OS की भी झलक दिखाई. ये गूगल के एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है.

 

Advertisement
Advertisement