Realme जल्द ही भारत में अपनी GT 7 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने चीनी मार्केट में Realme GT 7 को अप्रैल में लॉन्च किया था. ब्रांड ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. इस स्मार्टफोन सीरीज के इंडिया लॉन्च से पहले कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट फोन को इंट्रोड्यूस किया है.
ब्रांड का कॉन्सेप्ट फोन बेहद खास है क्योंकि इसमें 10 हजार mAh की बैटरी दी गई है. इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी फोन की मोटाई या वजन में खास इजाफा नहीं हुआ है. चूंकि ये एक कॉन्सेप्ट फोन है, तो उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में इन टेक्नोलॉजी के साथ फोन को लॉन्च करेगी.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में अनवील कर दिया है. स्मार्टफोन 10000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 320W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Realme GT 7 सीरीज के तहत टीज किया है. यानी ये फोन Realme GT 7 सीरीज का हिस्सा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Realme 14T 5G लॉन्च, मिलती है 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, इतने रुपये है कीमत
चूंकि ये स्मार्टफोन एक कॉन्सेप्ट फोन है, तो इसकी जानकारी नहीं है कि ये हैंडसेट लॉन्च होगा या नहीं. स्मार्टफोन 8.5mm की थिकनेस के साथ आता है, जिसका वजन लगभग 200 ग्राम है. यानी ये फोन देखने में किसी सामान्य फोन जैसा ही होगा. फोन सेमी ट्रांसपैरेंट बैक कवर के साथ दिख रहा है.
ब्रांड का कहना है कि इसमें मिनी डायमंड आर्किटेक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से फोन में बड़ी बैटरी दे पाना संभव हुआ है. कंपनी ने बताया है कि Realme GT कॉन्सेप्ट फोन में 'अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन कॉन्टेंट एनोड बैटरी' का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x की सेल शुरू, Amazon पर इतने हजार का मिलेगा डिस्काउंट
ये कोई पहला मौका नहीं है जब रियलमी ने बैटरी और चार्जिंग टेक्नोलॉजी के मामले में कोई बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने GT Neo 3 में 150W की चार्जिंग दी है. वहीं Realme GT3 में कंपनी ने 240W की चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी थी. इससे पहले कंपनी 320W की चार्जिंग दिखा चुकी है. Realme GT 7 सीरीज में हमें कई और इनोवेशन देखने को मिल सकते हैं.