POCO वायरलेस एक्सेसरीज सेगमेंट में एंट्री कर रहा है. कंपनी ने अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम POCO Pods है. इस ईयरफोन को आप आज यानी 29 जुलाई को खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है. पोको के स्मार्टफोन्स की तरह ही आप इसे Flipkart से खरीद पाएंगे.
कंपनी कई स्मार्टफोन्स को बेचती है, जो 20 हजार रुपये से कम के बजट में आते हैं. हालांकि, पिछले कुछ वक्त में कंपनी ने कोई बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है. आइए जानते हैं POCO Pods की कीमत और दूसरे खास बातें.
POCO Pods की कीमत 2,999 रुपये है. हालांकि, कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है. ये बड्स 1,199 रुपये की कीमत पर मिलेगा. कंपनी ने बजट सेगमेंट में फोकस किया है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसका आधिकारिक पेज लाइव कर दिया है. आप इसके बारे में Flipkart पर चेक कर सकते हैं. POCO Pods 29 जुलाई से ही फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं.
कंपनी ने इसके कई फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है. POCO Pods में 30 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है. इन ईयरबड्स में 12mm का एक्स्ट्रा बेस ड्राइवर यूज किया गया है. पोको इन बड्स को डुअल टोन डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी, जिसमें चार्जिंग केस ब्लैक कलर का होगा, जिसके अंदर का पार्ट यलो कलर का है.
ईयरबड्स खुद ब्लैक कलर के होंगे और ईयर टिप्स यलो कलर के होंगे. इसमें 12mm के ड्राइवर के अलावा, ENC (Environmental Noise Cancellation) सपोर्ट दिया जा सकता है. ये ईयरबड्स IPX4 वाटर रेजिस्टेंस होंगे. इनको पावर देने के लिए 34mAh की बैटरी हर बड्स में मिलती है.
वहीं चार्जिंग केस 440mAh की बैटरी के साथ आता है. ये केस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. डिवाइस Bluetooth 5.3 सपोर्ट करेगा. चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. ये बड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं.