Made by Google इवेंट में कंपनी ने Pixel Watch 2 को लॉन्च कर दिया है. ये इवेंट में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला प्रोडक्ट रहा. इसमें आपको कई सारे फीचर्स को शामिल किया है. इसे सिर्फ 30 मिनट चार्ज करके आप 12 घंटे यूज कर सकते हैं. इसें Wear OS 4 का सपोर्ट मिलेगा. इसमें आप थर्ड पार्टी ऐप्स को भी यूज कर सकेंगे. Pixel Buds Pro को भी 2 नए कलर वेरिएंट में पेश किया है.
कंपनी का दावा है कि Pixel Watch 2 में AI का सपोर्ट मिलेगा और कंपनी इसमें तीन नए सेंसर देगी. इसमें नया हार्ट रेट सेंसर दिया गया है, जो पहले के मुकाबले 10 गुना बेहतर होगा. इसमें नया स्किन टेम्परेचर सेंसर मिलेगा. इसके अलावा नया CEA सेंसर मिलेगा, जो आपको अपनी शरीर को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करेगा.ये वॉच पिक्सल और फिटबिट का कॉम्बिनेशन है. इसमें आपको पिक्सल वाले प्राइवेसी फीचर भी मिलेंगे.
Pixel Watch 2 में 1.2 Inch OLED स्क्रीन दिया है, जो 384 x 384 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें फ्रंट पर स्मूद ग्लास का इस्तेमाल किया है. इसमें इटरचेंजेबल स्ट्रिप्स मिलती हैं. वॉच के साथ 6 महीने का Fitbit Premium सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Pixel Watch 2 में Emergency Sharing फीचर मिलेगा. यह फीचर आपकी लोकेशन ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट के साथ शेयर करेगा. इसमें पहले यूजर्स की डिटेल्स सेट करनी होगी. यह ऑटोमैटिकली और मैनुअली काम करने वाला फीचर है. इसमें सेफ्टी चेक का भी फीचर है.
Pixel Watch 2 में न्यू Multi-path heart Rate सेंसर का यूज़ किया है, जिसकी मदद से 40 प्रतिशत ज्यादा एक्युरेसी मिलेगी. कंपनी का खास फोकस एक्युरेसी पर है. दरअसल, हाल ही में ढेरों ब्रांड हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स देते हैं, लेकिन अक्सर उनकी एक्युरेसी उन्हें कटघरे में खड़ी करती है.
ये भी पढ़ेंः Android फोन बचाएगा जान, अब भारत में गूगल देगा भूकंप का अलर्ट
इस ऐप्स में यूजर्स को सिंपल इंटरफेस के साथ पर्सनल डिटेल्स मैनेज करने की भी फीचर मिलेगा. साथ ही इसे पर्सनलाइज कोचिंग में इस्तेमाल किया जा सकेगा. साथ ही यह यूजर्स के डेटा को एनालाइज कर सकता है. Fitbit App में कई AI फीचर्स को शामिल किया है.
Pixel Watch 2 की शुरुआती कीमत 349 अमेरिकी डॉलर रखी है. यह वॉच Wifi And LTE वेरिएंट में उपलब्ध होगी. LTE वेरिएंट की कीमत 349 रुपये है, cellular वेरिएंट की कीमत 399 रुपये है.
Google Pixel Watch 2 पहले से ज्यादा मजबूत और रिसाइकल मैटेरियल से तैयार किया है. पिक्सल वॉच में क्वाड कोर सीपीयू का इस्तेमाल किया है. साथ ही बैटरी लाइफ में भी इजाफा किया है, सिंगल चार्ज में 24 घंटे क बैटरी बैकअप मिलेगा. साथ ही यूट्यूब म्यूजिक और मैप्स के एक्सपीरियंस को भी बेहतर किया है.
Pixel Buds Pro को दो नए कलर वेरिएंट में पेश किया है. अब यह बड्स कुल 6 कलर वेरिएंट में नजर आएंगे. इसमें Coral, Fog, Charcoal, Lemongrass, Blue और Porcelain है. कंपनी ने कलर के अलावा स्पेसिफिकेशन और कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है.