PhonePe ने 50 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज के लिए हर पर 1 रुपये से 2 रुपये के बीच प्रोसेसिंग फीस लेना शुरू कर दिया है. जबकि, GooglePay, Paytm और Amazon जैसे बाकी कंपीटिटर्स ने फ्री सर्विस देना जारी रखा है.
कंपनी ने कहा है कि वो 50 रुपये से कम के रिचार्ज पर किसी तरह का चार्ज नहीं लेगी. कंपनी के मुताबिक, 50 रुपये से 100 रुपये के रिचार्ज पर 1 रुपये और 100 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज पर ग्राहकों को 2 रुपये चार्ज किया जाएगा. ये जानकारी न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से मिली है.
इस बारे में फोनपे ने कहा कि, रिचार्ज पर हम एक छोटे पैमाने पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स मोबाइल रिचार्ज के लिए पेमेंट कर रहे हैं. 50 रुपये से कम के रिचार्ज पर कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है. वहीं, 50 रुपये से 100 रुपये पर 1 रुपये और 100 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर 2 रुपये चार्ज किया जा रहा है. खासतौर पर एक्सपेरिमेंट का हिस्सा होने की वजह से ज्यादातर यूजर्स या तो पैसे नहीं दे रहे हैं या केवल 1 रुपये दे रहे हैं.
साथ ही दूसरे कंपनियों की तरह PhonePe क्रेडिट कार्ड्स के जरिए किए गए पेमेंट्स के लिए प्रोसेसिंग फीस भी ले रहा है. हालांकि, फोनपे के बाकी ट्रांजैक्शन्स पर मनी ट्रांसफर पहले की तरह फ्री रहेंगे. थर्ड पार्टी ऐप्स में UPI ट्रांजैक्शन के मामले में PhonePe की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है.
कंपनी ने सितंबर में अपने प्लेटफॉर्म पर 165 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड किए थे. ऐप सेगमेंट में कंपनी की 40% से ज्यादा हिस्सेदारी थी. PhonePe की स्थापना 2015 में फ्लिपकार्ट के पूर्व अधिकारियों समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की थी. डिजिटल पेमेंट ऐप के 300 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.