
Philips ने हाल ही में भारत में नए इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश लॉन्च किए हैं. धीरे धीरे भारतीय मार्केट में भी इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश की डिमांड तेज़ होती नज़र आ रही है. इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश की रेंज 1000 रुपये से ही शुरू होती है, लेकिन Philips के जिस इलेक्ट्रिक टूथब्रश के मॉडल का रिव्यू किया है उसकी क़ीमत लगभग 5 हज़ार रुपये है.
Philips Clean 4300 Series को भारत में 5,195 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक टूथ ब्रश के हिसाब से भारत के लिए ये काफी महंगा टूथ ब्रश है, ऐसे में हमने रिव्यू करके ये जानना चाहा कि आखिर इसमें ऐसा क्या है जिसके लिए इतने पैसे देने होंगे.
क्या ये इलेक्ट्रिक टूथब्रश नॉर्मल टूथब्रश के मुक़ाबले ज़्यादा वैल्यू देता है? क्या या दूसरे टूथ ब्रश के मुक़ाबले दांतों की सफ़ाई बेहतर करता है? इस रिव्यू के ज़रिए आसए जानने की कोशिश करते हैं.
इस इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश के बॉक्स में टूथब्रश और चार्जिंग डॉक दिया गया है. इस ब्रश को चार्जिंग डॉक पर रख कर चार्ज किया जा सकता है.

ये टूथब्रश नॉर्मल ब्रश के मुक़ाबले भारी है और इसे यूज करना आसान है. आपके इसके हेड को आसानी से चेंज या रिप्लेस कर सकते हैं. ब्रश का हैंडल काफ़ी बड़ा है और इसका हेड भी आसानी से बदला जा सकता है. क़ीमत के हिसाब से ये बेहद प्रीमियम लगता है और डिज़ाइन फ़्रंट ये अपनी क़ीमत को जस्टिफ़ाई करता है.
इस ब्रश को दो हिस्सों में बाँटा जा जा सकता ह हैंडल और डिटैचेबल ब्रश हेड. डिटैचेबल ब्रश हेड को आप बदल भी सकते हैं. हैंडल होल्ड करने में काफ़ी कंफ़रटेबल है और यहाँ मैट फ़िनिश देखने को मिलता है. ग्रिपिंग अच्छी रहती है.
ब्रश के साथ व्हाइट कलर का चार्जिंग डॉक मिलता है. यहाँ आप ब्रश को सीधा रख सकते हैं और ये चार्ज होता रहेगा. ब्रश के हैंडल पर पावर बटन दिया गया है. बॉटम में एलईडी लाइट है जो बैटरी स्टेटस के लिए है. चार्जिंग पर रखते ही एक आवाज़ सुनाई देती है जिससे आपको पचा चल जाएगा कि ब्रश चार्ज हो रहा है.
ब्रश हेड को हैंडल से अलग करना आसान है, यहाँ इंटरचेंजेबल शाफ्ट दिया गया है जिससे हैंडल से हेड अटैच होता है. बात करें क्लीनिंग मोड की तो ये काफ़ी सिंपल है. दूसरे कई इलेक्ट्रिक टूथब्रश में हमने अलग अलग क्लीनिंग मोड्स देखे हैं, लेकिन इसमें सिर्फ़ एक ही क्लीनिंग मोड दिया गया है.

ये मोड बेहद पावरफुल और इफेक्टिव है. दांतों की सफ़ाई अच्छे से होती है, क्योंकि ऑन करते ही इसका मूवमेंट काफ़ी तेज़ हो जाता है. भले ही इसमें एक ही बटन दिया गया हो, लेकिन ब्रश करते समय इसकी मूवमेंट इंटेसिटी लगातार बदलती भी रहती है.
इसे एक बार ऑन करते ही ब्रशिंग सेशन शुरू हो जाता है और एक सेशन 2 मिनट होता है. 2 मिनट होते ही ये ख़ुद से बंद हो जाएगा. अगर आपको फिर से ब्रश करना है तो पावर बटन फिर से पुश कर सकते हैं.
ब्रशिंग एक्सपीरिएंस की बात करें तो इस टूथब्रश के साथ हमारा ब्रशिंग एक्सपीरिएंस शानदार रहा है. हालाँकि ये ठीक ठाक नॉयज जेनेरेट करता है. लेकिन इसका वाइब्रेशन आपको इरिटेट नहीं करता है और जेंटली दांतों को साफ़ करता है.
अच्छी बात ये बै कि ये ब्रश एक मिनट में 31,000 ब्रश स्ट्रोक देता है जिसे आप मूवमेंट में तब्दील करें तो ये एक मिनट में 62,000 मूवमेंट्स होते हैं. दाँतों पर इस ब्रश के ब्रिस्टल्स प्रभावी रूप से मूव करते हैं और फूड डिब्रीज से लेकर हर तरह के बैक्टेरिया को का सफ़ाया करते हैंड
आम तौर पर नॉर्मल ब्रश से इतने प्रभावी रूप से दांतों की सफ़ाई मुमकिन नहीं होते हैं और इसलिए लंबे समय के बाद दांतों में परेशानियां शुरू हो जाती हैं. दूसरी अच्छी बात ये है कि अगर ब्रश पर ज़्यादा फ़ोर्स अप्लाई करेंगे तो ये ख़ुद से इसका सेंसर एडजस्ट हो कर इंटेसिटी बदल देता है.
हफ़्ते भर इसे यूज करने के बाद कहा जा सकता है कि ये दांतों को इफेक्टिव तरीक़े सा क्लीन करता है. व्हाइटनिंग का भी काम करता है. अच्छी बात ये है कि इसमें दिए गए प्रेशर सेंसर की वजह आपको इस बात का अंदाज़ा रहेगा कि आप कब हार्ड प्रेस कर रहे हैं.
इसे एक बार फ़ुल चार्ज करके दो हफ़्तों तक आराम से चला सकते हैं. दिन में दो बार ब्रश करेंगे तो भी ये दो हफ़्ते तक चलेगा. बैटरी रिचार्जेबल है और इसके चार्जिंग डॉक को पावर सॉकेट से कनेक्ट करके रख सकते हैं. ब्रश हेड रिप्लेसमेंट के लिए ब्रश हैंडल पर एलईडी लाइट के ज़रिए आपको जानकारी मिल जाएगी.

Philips Sonicare 4300 इलेक्ट्रिक टूथब्रश: बॉटम लाइन
भारत में टूथब्रश को लेकर अवेयरनेस की भारी कमी है. नॉर्मल टूथब्रश को भी ज्यादातर लोग छह महीने या साल भर चला लेते हैं. जबकि डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि एक टूथब्रश को 3-4 महीने में बदलना जरूरी हो जाता है.
टूथब्रश सेलेक्शन को लेकर भी अवेयरनेस की कमी है, क्योंकि कई टूथब्रश फायदे से ज्यादा आपको दांत और मसूड़ों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. बहरहाल, इलेक्ट्रिक टूथब्रश का मार्केट भारत में बढ़ रहा है और कई बजट ऑप्शन भी मौजूद हैं.
फिलिप्स का ये इलेक्ट्रिक टूथब्रश हाई एंड कहा जा सकता है. इसे यूज करना आसान है और क्लीनिंग के लिए ये काफी इफेक्टिव है.
प्रेशर सेंसर होने की वजह से ये हर तरह से आपके दातों को अच्छे तरीके से क्लीन करता है. ब्रश का हेड इतना फ्लैक्सिबल है कि पूरे दांत अच्छे से कवर हो जाते हैं. ओरलकेयर के लिए इलेक्ट्रिक टूथब्रश एक अच्छा एडिशन रहेगा और अगर बजट इजाजत देता है तो आप इसे खरीद सकते हैं.
आज तक रेटिंग: 8/10