Oppo ने भारत में Oppo Reno 7 सीरीज लॉन्च का ऐलान कर दिया है. Oppo Reno 7 के तहत 4 फरवरी को भारत में इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं.
Oppo Reno 7 के तहत कंपनी भारत में Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro और Oppo Reno 7 SE लॉन्च कर सकती है. ये तीनों ही स्मार्टफोन्स 5G होंगे.
Oppo Reno 7 कैसा दिखेगा ये क्लियर है. भारत में कीमत क्या होगी ये फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन टिस्प्टर ने प्राइस के बारे में बताया है. टिप्सटर योगेश के मुताबिक Oppo Reno 7 सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत 25,000 रुपये होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 7 Pro के टॉप मॉडल की कीमत 45 हजार रुपये तक जा सकती है. बताया जा रहा है कि लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन की बिक्री 8 फरवरी से शुरू होगी.
Oppo Reno 7 सीरीज को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था. भारत में उम्मीद है कंपनी उन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी.
Oppo Reno 7 Pro में Mediatek 1200 Max प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का का प्राइमरी सेंसर है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.
Reno 7 Pro में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है. फोन में पंचहोल सेल्फी कैमरा है और प्रोटेक्शन के लिए यहां Gorilla Glass 5 दिया गया है.
Oppo के Reno सीरीज के तहत कंपनी प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है. भारत में भी Reno सीरीज के स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर होते हैं.