scorecardresearch
 

Oppo लेकर आ रहा है फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन, सैमसंग को मिलेगी टक्कर

सैमसंग और हुआवे के बाद अब चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo की तरफ से फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन पेश किया जा सकता है.

Advertisement
X
Oppo X 2021
Oppo X 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo फोल्डेबल स्मार्टफोन अगले महीने आ सकता है
  • Oppo ने पहले भी रोलेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन शोकेस किया है

फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का मार्केट अभी छोटा है. फिलहाल इस मार्केट में सैमसंग का बोलबाला है. लेकिन जल्द ही फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन की रेस में चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo भी दस्तक देने वाली है. 

रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने की शुरुआत में ही ओपो अपना पहला फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि Oppo के इस फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन को कंपनी Peacock कोडनेम दिया है. 

कथिक Oppo Peacock फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया जाएगा. इसके अलावा डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगी और स्क्रीन रिज्योलुशन 2K होगा. 

आपको बता दें कि ओपो ने इससे पहले भी एक फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन शोकेस किया था. इसे कंपनी ने Oppo X 2021 का नाम दिया है. हालांकि ये फोल्डेबल नहीं था, बल्कि ये रोलेबल डिस्प्ले वाला फोन था. इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले थी जो बढ़ कर 7.4 इंच की हो जाती है. हालांकि इस फोन का कमर्शिल लॉन्च नहीं किया गया. 

बात करें Oppo के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की तो इसमें 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर लेंस दिया जाएगा. 

Advertisement

सवाल ये है कि ओपो के फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन में क्या सैमसंग की तरह क्रीज होगी? क्योंकि जब कंपनी ने Oppo X 2021 कॉन्सेप्ट पेश किया था तो उसमें क्रीज जैसी कोई चीज नहीं थी. ऐसे में क्या कंपनी अपने फोल्डेबल के क्रीज को कैसे हाइड करती है ये देखना दिलचस्प रहेगा. 

गौरतलब है कि सैमसंग के अलावा हुआवे भी फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स बनाती है, लेकिन भारत में अब हुआवे का मोबाइल बिजनेस एक तरह से न के बराबर ही है, इसलिए यहां इसकी बिक्री नहीं होती. 

आने वाले समय में कंपनी की तरफ से अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर टीजर या लॉन्च डेट का ऐलान मुमकिन है. 

 

Advertisement
Advertisement