scorecardresearch
 

यूजर का दावा: जेब में फटा OnePlus Nord 2, कंपनी ने शुरू की जांच

एक बार फिर OnePlus Nord 2 के ब्लास्ट होने को लेकर जानकारी मिली है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया है कि चीनी कंपनी का ये स्मार्टफोन अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे स्मार्टफोन यूजर जांघ बुरी तरह जल गई है.

Advertisement
X
Photo- Suhit Sharma/Twitter
Photo- Suhit Sharma/Twitter
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फोन को भारत में जुलाई में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था
  • फोन में ब्लास्ट का ये तीसरा मामला है

एक बार फिर OnePlus Nord 2 के ब्लास्ट होने को लेकर जानकारी मिली है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया है कि चीनी कंपनी का ये स्मार्टफोन अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे स्मार्टफोन यूजर जांघ बुरी तरह जल गई है. OnePlus Nord 2 को भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और फोन में ब्लास्ट का ये तीसरा मामला है.

ट्विटर पर सुहित शर्मा नाम के एक यूजर ने वनप्लस कंपनी को टैग करते हुए #OnePlusNord2Blast हैशटैग के साथ फोन के चार फोटो शेयर किए हैं. यूजर ने वनप्लस को लिखा है कि आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. देखिए आपके प्रोडक्ट ने क्या किया है. लोगों की जिंदगी से खेलना बंद करें. आपकी वजह से ये लड़का परेशान है. जल्द से जल्द संपर्क करें.

सुहित नाम के यूजर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फोन का लेफ्ट साइड पूरी तरह सै डैमेज हो गया है. साथ ही यहां जली हुई जीन्स और जांघ को भी देखा जा सकता है.

 

मनीकंट्रोल को दिए अपने बयान में वनप्लस ने कहा कि हम ऐसी घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हैं. हमारी टीम लगातार यूजर के संपर्क में है. हम डिटेल कलेक्ट कर रहे हैं और मामले की आगे जांच कर रहे हैं.

Advertisement

सुहित ने भी अपने पोस्ट के नीचे थ्रेड में ये भी लिखा है कि कंपनी हमारे टच में है और R&D टीम इस केस पर काम कर रही है. इस मुद्दे को जल्द-जल्द सुलझाने के लिए हम उन्हें सहयोग भी कर रहे हैं.

आपको बता दें इससे पहले इसी साल अगस्त में अंकुर शर्मा नाम के यूजर ने और दिल्ली बेस्ड एडवोकेट गौरव गुलाटी ने भी सोशल मीडिया पर OnePlus Nord 2 की फोटोज शेयर फोन के जलने की शिकायत की थी.

OnePlus Nord 2 5G को भारत में इस साल जुलाई में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 4,500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement