scorecardresearch
 

OnePlus 9RT की पहली सेल में मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स, पूरी डील्स

OnePlus 9RT Sale Offer: भारत में OnePlus 9RT की बिक्री शुरू हो गई है. इस स्मार्टफोन पर कई तरह के सेल और ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
OnePlus 9RT
OnePlus 9RT
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 9RT की भारत में पहली सेल
  • OnePlus 9RT के साथ मिल रहे हैं ये ऑफर्स

OnePlus 9RT हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. OnePlus 9RT की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है. Amazon Great Republic Day सेल के तहत इसे Amaozn India की वेबसाइट से 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

OnePlus 9RT के साथ कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे. ऑफर्स के साथ इसे 38,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

OnePlus 9RT के बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. टॉप वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है. 

OnePlus 9RT को सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है. ऑफर्स की बात करें तो ऐमेजॉन इंडिया पर SBI कार्ड से खरीदारी करने पर 4,000 रुपये ऑफ मिलेगा. 

यहां एक्स्चेंज ऑफर के साथ No Cost Emi का भी ऑफर दिया जाएगा. एक्स्चेंज ऑफर के तौर पर पुराने स्मार्टफोन एक्स्चेंज करते OnePlus 9RT पर अधिकतम 18,600 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. 

OnePlus 9RT स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

OnePlus 9RT में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है. ये फुल एचडी प्लस है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है. इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले सेंसर है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है. 

Advertisement

OnePlus 9RT में Qualocmm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Android 11 बेस्ड ColorOS 12 दिया गया है. 

OnePlus 9RT  में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्स का एक मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

OnePlus 9RT में 4,500mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 65W फास्ट चार्ज फीचर है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी सहित 5G का सपोर्ट दिया गया है.
 

 

Advertisement
Advertisement