scorecardresearch
 

OnePlus 11R की प्री-बुकिंग शुरू, डिस्काउंट के साथ फ्री मिलेगा ये डिवाइस, Amazon से कर सकते हैं बुक

OnePlus 11R 5G Price in India: वनप्लस के लेटेस्ट फोन को आप आज यानी 21 फरवरी से प्री-बुक कर सकते हैं. प्री-बुकिंग पर कंपनी कुछ ऑफर्स भी दे रही है. स्मार्टफोन 100W की फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 16GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
OnePlus 11R की प्री-बुकिंग शुरू
OnePlus 11R की प्री-बुकिंग शुरू

OnePlus ने अपनी 11-सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. फ्लैगशिप हैंडसेट OnePlus 11 के साथ कंपनी ने अफोर्डेबल OnePlus 11R भी लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन भी दमदार फीचर्स के साथ के आकर्षक कीमत पर लॉन्च हुआ है. आप इसे प्री-बुक कर सकते हैं. फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

ये फोन अपने पिछले वर्जन से कई मामलों में बेहतर है. कंपनी ने इसमें 1.5K रेज्योलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया है. साथ ही आपको इस हैंडसेट में अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा. फोन 100W की चार्जिंग और 50MP के मेन लेंस कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इस पर मिल रहे प्री-बुकिंग ऑफर्स की डिटेल्स.  

OnePlus 11R 5G की कीमत और ऑफर्स 

ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेड वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. वहीं फोन का 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में आता है. 

इस फोन को आप Amazon.in और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से प्रीबुक कर सकते हैं. प्रीबुकिंग पर यूजर्स को OnePlus Buds Z2 फ्री मिलेगा. इसके अलावा कंज्यूमर्स 1000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक या Citi Bank कार्ड पर हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

OnePlus 11R 5G में आपको 6.74-inch का Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेज्योलूशन वाली है. इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 

हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13 पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement