चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अब अपने अगले फ्लैगशिप यानी OnePlus 10 सीरीज लाने की तैयारी में है. OnePlus 10 से जुड़ी कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं.
OnePlus और Oppo का मर्जर हो चुका है और OnePlus 10 में शायद आपको Oppo स्मार्टफोन्स की भी झलक मिलेगी. हालांकि पहले भी Oppo से मिलते जुलते डिवाइस कंपनी लेकर आई है. क्योंकि दोनों कंपनियां एक ही पेरेंट कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक के तहत आती हैं.
OnePlus 10 लीक से जो जानकारियां सामने आई हैं उनके मुताबिक OnePlus 10 देखने Oppo Reno 7 Pro से मिलता जुलता ही होगा. हाल ही में Oppo Reno 7 Pro की लाइव इमेज लीक हुई थी जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है.
टिप्स्टर देबायन रॉय ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. ये दरअसल स्क्रीन की तस्वीर है जिसे उन्होंने OnePlus 10 की स्क्रीन बताया है. बताया जा रहा है कि फ्रंट से OnePlus 10 देखने में Oppo Reno 7 Pro की तरह लग सकता है.
हालांकि अभी तक इससे ज्यादा कुछ जानकारी नहीं आई है. बैक से कैसा होगा फोन ये भी क्लियर नहीं है. ये तस्वीर कितनी ऑथेन्टिक है ये भी साफ नहीं है. मुमकिन है OnePlus 10 का रियर डिजाइन Oppo Reno 7 Pro के मुकाबले अलग हो.
अभी हाल ही में OnePlus 10 Pro के कुछ रेंडर्स इंटरनेट पर दिखे थे. रियर पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल देखा गया है. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी.
लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा. चार रियर कैमरे होंगे. इनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 48 मेगापिक्सल, तीसरा 5 मेगापिक्सल का और चौथा कैमरा 2 मेगपिक्सल का हो सकता है.
हालांकि प्रोसेसर के बारे में फिलहाल कुछ साफ नहीं है. कंपनी Snapdragon 888+ के साथ जाएगी या मीडियाटेक के प्रोसेसर यूज किए जाएंगे ये आने वाले समय में साफ हो जाएगा. इस फोन के साथ 4000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.