Mi Power Bank 3i को 10,000mAh और 20,000mAh की कैपेसिटी के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है. पावर बैंक के दोनों ही वेरिएंट में USB टाइप-सी और माइक्रो-USB पोर्ट्स के जरिए डुअल इनपुट मिलेगा. इन पावर बैंक्स वेरिएंट में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और ये स्मार्ट पावर मैनेजमेंट फीचर और एडवांस्ड 12-लेयर सर्किट प्रोटेक्शन से लैस हैं.
शाओमी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने 10,000mAh और 20,000mAh की कैपेसिटी वाले Mi Power Bank 3i को पेश करते हुए एक शॉर्ट क्लिप को ट्वीट किया है.
10,000mAh की कैपेसिटी वाले वेरिएंट की कीमत 899 रुपये रखी गई है. इसे ग्राहक ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंग. वहीं, 20,000mAh की कैपेसिटी वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इनकी बिक्री शाओमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन के जरिए होगी.
Mi Power Bank 3i के फीचर्स:
इसमें डुअल इनपुट पोर्ट्स- Micro-USB और USB Type-C मौजूद हैं. इस पावर के दोनों ही मॉडल्स में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. 20,000mAh कैपेसिटी वाले मॉडल में तीन आउटपुट पोर्ट्स और 10,000mAh वाले वेरिएंट में दो आउटपुट पोर्ट्स दिए गए हैं.
यूजर्स को इसमें टू-वे फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलेगा. इससे Mi Power Bank 3i को एक ही समय में चार्ज भी किया जा सकता है और इससे दूसरे डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है. इस पावर बैंक का केस एल्युमिनियम अलॉय का है. Mi Power Bank 3i स्वेट रेसिस्टेंट भी है. साथ ही इसमें जंग भी नहीं लगेगा.
Mi Power Bank 3i में 12-लेयर सर्किट प्रोटेक्शन हार्डवेयर दिया गया है. इसमें लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है. ये Li-ion बैटरी की तुलना में ज्यादा सेफ और एफिशिएंट है. इसमें ब्लूटूथ ईयरफोन्स या फिटनेस बैंड्स को चार्ज करने के लिए एक लो-पावर मोड भी दिया गया है. इस पावर बैंक के 10,000mAh कैपेसिटी वाले वेरिएंट को पूरी तरह चार्ज करने में चार घंटे और 20,000mAh वाले वेरिएंट को पूरी तरह चार्ज होने में 7 घंटे लगेंगे.