scorecardresearch
 

देसी ब्रांड ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसे लुक वाला फोन, 6 हजार से कम है कीमत

Lava ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. वैसे तो कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को पिछले हफ्ते ही अनाउंस किया था. अब इनके सभी फीचर्स और कीमत लाइव हो चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं Lava Bold N1 सीरीज की. इस सीरीज का एक फोन iPhone 16 जैसा दिखता है. ये फोन्स एंट्री लेवल सेगमेंट में आते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Lava Bold N1 और Bold N1 Pro
Lava Bold N1 और Bold N1 Pro

देसी मोबाइल फोन ब्रांड Lava ने भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन- Lava Bold N1 और Bold N1 Pro को लॉन्च किया है. दोनों ही हैंडसेट Bold सीरीज का हिस्सा हैं. कंपनी का कहना है कि ये सीरीज उन यूजर्स के लिए है, जो ज्यादा परफॉर्मेंस चाहते हैं. दोनों ही हैंडसेट एंट्री लेवल सेगमेंट में आते हैं. 

कंपनी ने इस सीरीज को डिजाइन, प्राइसिंग, इनोवेशन और रिलेटेबल फीचर को ध्यान में रखकर तैयार किया है. Bold N1 को कंपनी ने iPhone 16 जैसा लुक दिया है. फोन देखने में iPhone 16 की कॉपी लगता है. आइए जानते हैं इन फोन्स की डिटेल्स. 

Lava Bold N1 में क्या है खास? 

इस फोन का लुक iPhone 16 जैसा है. इसमें ऑक्टाकोर UNISOC प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन 4GB RAM के साथ आता है. इसमें 64GB स्टोरेज दिया गया है. Lava Bold N1 में 13MP का AI कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Lava Shark 5G भारत में लॉन्च, कम बजट में मिलेगा 5G का सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी

स्मार्टफोन 6.75-inch के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस Android 14 Go एडिशन पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Advertisement

Bold N1 Pro के फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में 6.67-Inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन UNISOC T606 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें भी आपको 4GB RAM 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप 256GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 5G पर बंपर ऑफर, Amazon पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट

फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन Android 14 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

कितनी है कीमत? 

Lava Bold N1 को कंपनी ने 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस फोन की सेल 4 जून से शुरू होगी. वहीं Lava Bold N1 Pro की कीमत 6,799 रुपये है. वहीं लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 6,699 रुपये में मिलेगा. इस फोन की सेल 2 जून को शुरू होगी. दोनों ही फोन्स को आप Amazon से खरीद सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement