scorecardresearch
 

Jio Phone 5G के फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक! जानिए इस सस्ते मोबाइल में क्या हो सकता है खास

Jio Phone 5G जल्द लॉन्च हो सकता है. इसके फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, Jio का 5G फोन Snapdragon 480 प्लस और 4GB रैम के साथ आ सकता है. इसकी कीमत काफी कम रह सकती है. इसको लेकर कंपनी का ऑफिशियल बयान आना बाकी है.

Advertisement
X
JioPhone Next 4G कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन
JioPhone Next 4G कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन

Reliance Jio जल्द भारत में सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसको लेकर पहले ही घोषणा की थी. अब इसकी कई डिटेल्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है. यहां पर आपको Jio Phone 5G की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

कंपनी ने इससे पहले सस्ता 4G फोन Jio Phone Next को लॉन्च किया था. कंपनी देश के सेलेक्टेड शहरों में 5G की सर्विस को उपलब्ध करवा दिया है. आने वाले समय में दूसरे शहरों और गांवों को भी 5G कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा जाएगा. कंपनी अब सस्ते फोन के जरिए लोगों तक 5G की पहुंच आसान बनाने की कोशिश कर रही है. 

गीकबेंच सर्टिफिकेशन हुआ पूरा

हाल ही में Jio Phone 5G ने गीकबेंच सर्टिफिकेशन को पूरा कर लिया है. इससे फोन की कई डिटेल्स लीक हो गई है. माय स्मार्ट प्राइस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक स्मार्टफोन को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर LS1654QB5 मॉडल नंबर के साथ दिखाया गया है. 

इसमें दिखाया गया है कि ये Holi कोडनेम चिपसेट के साथ आएगा. फ्रीक्वेंसी क्लॉक को देखकर माना जा सकता है कि ये Snapdragon 480+ हो सकता है. ये ऑक्टा-कोर चिपसेट है जिसकी बेस फ्रीक्वेंसी 1.90 GHz है. इसमें 4GB रैम दिया गया है. ये Android 12 OS पर काम करेगा. 

Advertisement

PragatiOS के साथ आ सकता है फोन

इस डिवाइस में PragatiOS स्किन Android 12 के साथ दिया जाएगा. PragatiOS में लोकल लैंग्वेज और दूसरे कुछ UI फीचर्स दिए गए हैं. परफॉर्मेंस की बात करें तो इस डिवाइस में सिंगल कोर डिपार्टमेंट में 549 प्वाइंट्स हैं. 

इसके अलावा इस फोन को लेकर दूसरी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, इसने गीकबेंच को पास कर लिया है तो यह जल्द लॉन्च हो सकता है. ये स्मार्टफोन जल्द दूसरे भारतीय सर्टिफिकेशन को भी पास कर सकता है. इसकी कीमत को लेकर कहा जा रहा है इसे 10 हजार रुपये के रेंज में पेश किया जा सकता है. 

कंपनी ने फिलहाल इस फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन, जियो अपनी 5G सर्विस को दूसरे एरिया में तेजी से बढ़ा रहा है. इससे इस फोन के जल्द लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इसको अगले साल शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement