scorecardresearch
 

नए साल में टेलीकॉम कंपनियां देंगी आपको तोहफा, 200 रुपये वाला पैक 100 में?

Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने कहा है कि टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग वाले प्लान्स भी लॉन्च करने चाहिए. TRAI के मुताबि यूजर्स के पास ऑप्शन होना चाहिए. कई लोग डेटा यूज नहीं करते हैं और उन्हें सिर्फ कॉल और मैसेज के प्लान्स चाहिए होते हैं जो अभी उपलब्ध ही नहीं हैं.

Advertisement
X

क्या आपने कभी सोचा है कि टेलीकॉम कंपनियां आपको सिर्फ डेटा वाला प्लान ही क्यों बेचती हैं? TRAI ने यही सवाल Airtel, Jio, Vodafone-Idea से पूछा है. TRAI ने पूछा था कि आपलोग यूजर्स को सिर्फ कॉल और मैसेजिंग वाले प्लान का ऑप्शन क्यों नहीं देते हैं? फिलहाल जितने भी प्लान्स हैं उनमे सिर्फ कॉल और मैसेज वाले नहीं हैं. 

मौजूदा प्लान्स की बात करें तो लगभग हर पैक में या तो सिर्फ डेटा होता है या फिर डेटा के साथ कॉलिंग और मैसेजिंग सर्विस होती है. ऐसे में अगर कोई घर के ब्रॉडबैंड से इंटरनेट चला रहा है और मोबाइल को सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए यूज कर रहा है तो वो डेटा के लिए एक्स्ट्रा पैसे क्यों दे रहा है?

TRAI ने कहा है कि भारत में ऐसे कई यूजर्स हैं जो फीचर फोन यूज करते हैं. ऐसे में जाहिर है उन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती. लेकिन तमाम प्लान्स डेटा के साथ आते हैं. डेटा के साथ आने की वजह से प्लान्स महंगे होते हैं. अगर बिना डेटा वाले प्लान्स लॉन्च किए जाएं तो मौजूदा प्लान्स से काफी सस्ते हो सकते हैं. 

TRAI ने अपने कंस्लटेशन पेपर में कई तथ्य रखे हैं जिससे ये क्लियर होता है कि कंपनियों को सिर्फ कॉल और मैसेजिंग वाले प्लान्स देने ही चाहिए. जैसे सिनियर सिटिजन्स जो घर का ब्रॉडबैंड यूज़ करते हैं, या  सिर्फ फीचर फ़ोन यूज़ करते हैं उन्हें क्यों जबरदस्ती डेटा बेचा जा रहा है? कई लोग घर पर ब्रॉडबैंड से ही सिर्फ स्मार्टफोन पर इंटरनेट यूज करते हैं. 

Advertisement

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों से ये भी कहा है कि कॉलिंग और मैसजिंग वाले प्लान्स लॉन्ग टर्म के लिए भी लाने होंगे. क्योंकि कंपनियां 14 या 28 दिन तक के प्लान ला कर बच सकती हैं. ऐसे में TRAI ने कहा है कि लंबे समय तक की वैलिडिटी वाले कॉल और मैसेज प्लान्स लाए जाएं. 

रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से कहा गया कि अगर वो डेटा के बिना प्लान लॉन्च करती हैं तो डिजिटल इंडिया का नुकसान होगा. क्योंकि इंटरनेट लोग कम यूज करेंगे और डिजिटल इंडिया ठीक से नहीं चलेगा. कंपनियों ने ये भी कहा है कि जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहना चाहिए. 

अगर टेलीकॉम कंपनियां TRAI की बात मानती हैं और सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग वाले प्लान लॉन्च करती हैं तो प्लान्स सस्ते हो सकते हैं. क्योंकि हर प्लान में डेटा होता है और इस वजह से प्लान्स महंगे हो जाते हैं.

ऐसे में अगर बिना डेटा के प्लान्स लॉन्च होते हैं लगभग आधी कीमत पर कोई भी प्लान लॉन्च करना हो सकता है. ऐसे में लंबे समय तक कम कीमत पर ही यूजर्स अपने सिम को ऐक्टिव रख सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement