iQOO ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z10R लॉन्च कर दिया है. ये फोन ब्रांड की Z-सीरीज का लेटेस्ट डिवाइस है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB RAM तक का विकल्प मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने 50MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
iQOO Z10R में 6.77-inch का Full HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1800 Nits की है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए SCHOTT Xensation α ग्लास दिया गया है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें 8GB और 12GB RAM का विकल्प मिलता है. वहीं 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 दिया गया है. स्मार्टफोन 50MP + 2MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: iQOO 13 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिलेगा 50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानिए कीमत
सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5700mAh की बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. स्मार्टफोन IP68 + IP69 रेटिंग्स के साथ आता है. फोन स्टीरियो स्पीकर और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है.
iQOO Z10R को आप दो कलर ऑप्शन- ऐक्वामरीन और मूनस्टोन में खरीद सकते हैं. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 19,499 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें: iQOO Z10 Lite 5G की सेल, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, Amazon पर मिलेगा डिस्काउंट
स्मार्टफोन को आप Amazon.in और iQOO eStore से खरीद सकते हैं. इसकी सेल 29 जुलाई से शुरू होगी. लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट या 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. आप इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं.