scorecardresearch
 

iPhone 14 Pro से हटेगा नॉच, बदले में मिलेगा ऐसा फीचर, स्क्रीन के अंदर होगी Face ID

iPhone 14 Design Change: iPhone 14 सीरीज के साथ कंपनी नॉच को हटा सकती है. iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कंपनी पंचहोल डिस्प्ले दे सकती है.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 14 Pro सीरीज में पंचहोल डिस्प्ले हो सकता है
  • iPhone 14 Pro सीरीज में फेस आईडी डिस्प्ले के अंदर!

पिछले कुछ सालों से ऐपल बोरिंग और पुराने डिजाइन के साथ iPhone लॉन्च कर रहा है. अब खबर है कि iPhone 14 के साथ कंपनी कुछ नया करने वाली है. 

दरअसल ट्विटर लीकर DylanDKT ने दावा किया है कि iPhone 14 Pro लाइन अप में पिल शेप्ड होल पंच डिजाइन दिया जाएगा जहां फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा होगा. हालांकि ये भी कुछ नया नहीं है, क्योंकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स कई सालों से ये डिजाइन दे रहे हैं. 

लीक्स के मुताबिक इस बार ऐपल Face ID हार्डवेयर को कंपनी डिस्प्ले के अंदर ही प्लेस करेगी. फिलहाल फेस आईडी हार्डवेयर नॉच के नीचे लगा होता है. इस वजह से ही iPhone में एक बड़ा नॉच देखने को मिलता है. 

पॉपुलर ऐपल अनालिस्ट Ming Chi Kuo ने भी पिछले साल कहा था कि 2022 में लॉन्च किए जाने वाले iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में होल पंच कटआउट दिया जाएगा. 

iPhone 14 में कंपनी पुराने iPhone की तरह ही बड़ा नॉच दे सकती है. ये नया होल पंच डिजाइन सिर्फ प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स के लिए हो सकता है. 

Advertisement

iPhone 13 लॉन्च के पहले ये खबर थी कि कंपनी टच आईडी को वापस लाने वाली है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद खबर आई कि कंपनी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर लेकर आएगी. ये भी नहीं हुआ. 

iPhone 14 के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि इस साल कंपनी कुछ बड़े डिजाइन चेंज कर सकती है. 

गौरतलब है कि iPhone X के साथ 2017 में कंपनी फेस आईडी की शुरुआत की. इस दौरान कंपनी ने iPhone में नॉच यूज करना शुरू किया. धीरे धीरे नॉच कुछ छोटा हुआ, लेकिन अब इसे हटा कर पंचहोल डिजाइन लाने की तैयारी है. 

फेस आईडी का जहां तक सवाल है तो ये अपना काम करता रहेगा. क्योंकि इसे डिस्प्ले के अंदर लगाने से भी इसकी वर्किंग में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. 

आने वाले कुछ समय में iPhone 14 सीरीज को लेकर और भी क्लैरिटी मिलेगी.
 

 

Advertisement
Advertisement